जयपुर का डॉल म्यूज़ियम: यहां बसता है गुड़ियों का संसार, देश विदेश से देखने आते हैं लोग

J P Gupta

दुनियाभर की संस्कृतियों के दर्शन एक साथ करना चाहते हैं? इसके लिए जयपुर का ‘डॉल म्यूज़ियम’ बेस्ट रहेगा. यहां आपको देश ही नहीं, बल्कि विदेशों की संस्कृति में सजी डॉल्स के दर्शन करने को मिलेंगे. किसी की बनावट तो किसी के कपड़े इतने आकर्षक हैं कि आपका मन करेगा कि इन्हें अपने साथ घर ले चलें.

जयपुर ‘डॉल म्यूज़ियम’ जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिर स्कूल परिसर में बना है. यहां देश-विदेश की ख़ासियत बयां करती गुड़िया रखी हुई हैं. 1973 में सेकसरिया परिवार ने म्यूज़ियम की स्थापना की थी.

travelogyindia

इस म्यूज़ियम में सैंकड़ों डॉल्स हैं. देश की बात करें तो यहां जापान, अरब, स्वीडन, स्विटज़रलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, अमेरिका, ब्रिटेन आदि की डॉल्स हैं. यहां पर हमारे देश के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखाती गुड़ियां भी हैं. 

thrillophilia

आपको यहां पर राजस्थान की पारंपरिक कठपुतलियां भी आपको देखने को मिलेंगी. इन्हें देखने के लिए हर आयु वर्ग के लोग इस डॉल म्यूज़ियम का रुख करते हैं. सबसे छोटी डॉल 2 इंच की है. यहां पर आपको कई प्रकार के कार्टून और सुपरहीरो कैरेक्टर्स की डॉल्स भी देखने को मिलेंगी.

pinterest

छोटी-छोटी डॉल्स को देश और विदेश के त्यौहार मनाते हुए देखना यहां एक अलग ही अनुभव होगा. बच्चे तो यहां पर जाकर शर्तिया ख़ुश हो जाएंगे. जयपुर डॉल म्यूज़ियम पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर रोज़ खुलता है. इसकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की है. यहां एंट्री करने के लिए भारतीय नागरिकों को 10 रुपये और विदेशी नागरिकों को 50 रुपये की टिकट ख़रीदनी पड़ती है.

rediff

अगली बार जब भी जयपुर जाना हो तो ‘डॉल म्यूज़ियम’ घूमना मत भूलना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका