जयपुर के इस रेस्टोरेंट में ‘रोबोट’ करता है खाना सर्व, दूर-दूर से आ रहे हैं लोग यहां का स्वाद चखने

J P Gupta

अगर आप रेगुलर रेस्टोरेंट में जा कर बोर हो गए हैं, तो आपको ‘पिंक सिटी’ जयपुर के ‘The Yellow House’ में जाना चाहिए. ये उत्तर भारत का पहला रेस्टोरेंट है जहां पर खाना सर्व वेटर नहीं, बल्की एक ‘रोबोट’ करता है. यहां का खाना तो टेस्टी है ही, साथ ही दोस्तों/परिवार के साथ एक रोबोट से खाना लेना एक नया एक्सपिरियंस भी रहेगा.

knocksense

The Yellow House रेस्टोरेंट जयपुर के राज मंदिर सिनेमा के पास सिल्वर स्क्वेयर मॉल के बेसमेंट में है. यहां पर ‘रूबी’ नाम की रोबोट लोगों को खाना सर्व करती है. Ruby को जयपुर के आर्य कॉलेज के छात्रों ने जापान से प्रेरित होकर बनाया है.

localsamosa

इस रोबोट में मोशन सेंसर लगे हैं और ये पूरे रेस्टोरेंट में आराम से घूम सकती है. जब भी कोई इसके रास्ते में आता है तो उसे Excuse Me कह कर हटने को कहती है. रूबी के हर वक़्त आस पास रहने से रेस्टोरेंट का माहौल ख़ुशनुमा बना रहता है.

jaipurbeat

इस रेस्टोरेंट की ख़ास बात ये है कि इसमें विक्टोरियन फ़र्नीचर लगा है और इसे राजस्थान का पारंपरिक लुक दिया गया है. यहां पर वेजिटेरियन फ़ूड सर्व किया जाता है. मेन्यू में इंडियन मेन कोर्स, इटैलियन और दक्षिण एशियाई खाना शामिल है. इस रेस्टोरेंट में आप अपने पेट्स (पालतू जानवर) को भी साथ लेकर जा सकते हैं.

jaipurbeat

अगर आप अपने परिवार/दोस्तों के साथ एक यादगार लंच/डिनर करना चाहते हैं आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका