जापान के इस रेस्टोरेंट में लोग खाना खाने नहीं, बल्कि इसका टॉयलेट इस्तेमाल करने आते हैं

J P Gupta

एक अच्छे रेस्टोरेंट की ख़ासियत क्या हो सकती है? वहां का खाना, उसकी सर्विस और वहां का माहौल आदि. लेकिन जापान के एक रेस्टोरेंट की ख़ासियत है उसका टॉयलेट. हां जी, टॉयलेट. ये रेस्टोरेंट अपने खाने के लिए नहीं बल्कि रेस्ट रूम के लिए स्थानीय लोगों में काफ़ी फ़ेमस है.

इस रेस्टोरेंट का नाम है Hipopo Papa Cafe. ये जापान के Hayashizaki Matsue इलाके में बना है. इस रेस्टोरेंट में लोग खाना खाने कम बल्कि इसका टॉयलेट इस्तेमाल करने अधिक आते हैं.

दरअसल, इसके टॉयलेट की तीनों दीवारों के साथ एक एक्वेरियम बनाया गया है. इसे यूज़ करने वाले को ऐसा महसूस होता है, जैसे वो समुद्र के अंदर है. यहां अलग-अलग प्रकार की मछलियां भी दिखाई देती हैं. इसे Marine लुक दिया गया है. 

Grunge

वैसे तो ये टॉयलेट महिलाओं के लिए है, लेकिन अगर ये व्यस्त न हो, तो रेस्टोरेंट का स्टॉफ़ इसे किसी को भी यूज़ करने देता है. इस कमाल के आइडिया के पीछे रेस्टोरेंट के मालिक का दिमाग़ है.

उनके दिमाग़ में ये आइडिया कई वर्षों से था, जो अब जाकर साकार हो गया है. टॉयलेट के पास इस एक्वेरियम को बनाने में उन्होंने $2,70,000(करीब 1.5 करोड़ रुपये) ख़र्च किए हैं. जब इतना पैसा ख़र्च हुआ है, तो यहां का नज़ारा भी शानदार होगा, है कि नहीं?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे