जलन नहीं है आपकी सेहत और रिश्ते दोनों के लिए अच्छी, पढ़ें इससे निपटने के उपाय

Ishi Kanodiya

जलन या ईर्ष्या एक ऐसा भाव है जो हमारे सोचने समझने की शक्ति को ख़त्म कर देती है. भले ही हमको अंदर से पता होता है कि ईर्ष्या करने से कुछ हासिल नहीं होगा.     

लोगों को जलन कब होती है? जब लोगों को लगता है कि बाक़ी लोग उनसे बेहतर है. जब उन्हें लगता है कि उनके पास वो चीज़ नहीं है जो दूसरों के पास है. कई बार डर भी जलन का कारण होता है. जलन एक ऐसी चीज़ है, जो उन्हें अंदर से खोखला बना देती है. क्योंकि हम उस समय सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने बारे में सोचते हैं. जलन आपके और लोगों के बीच में एक अनदेखी दीवार खड़ी कर देता है. क्योंकि सामने वालों के पास कुछ ऐसा है जो आपको चाहिए होता है तो आपको उसकी ख़ुशी भी अच्छी नहीं लगती है. 

metiza

जलन हर उम्र का व्यक्ति महसूस करता है. बच्चों में जलन तब होती है जब वो किसी और को अपने खिलौने से खेलता देखते हैं या उन्हें लगता है मम्मी-पापा और को प्यार करते हैं. वहीं बड़े लोगों में नौकरी से लेकर पार्टनर तक हर स्तर पर कभी न कभी जलन हो ही जाती है.   

जलन एक ऐसी चीज़ है जिस पर अधिकतर लोगों को बस नहीं होता है. साइंस का भी यही मानना है कि जलन वास्तव में आपके दिमाग़ के साथ करता है छेड़-छाड़. 

जैसे ही आपको जलन होती है तो दिमाग के दो हिस्से, एक जो लोगों से मिले दर्द और चोट दूसरा जो बॉन्डिंग में मदद करते हैं उनमें हलचल मच जाती है. ऐसे में दिमाग़ स्ट्रेस पैदा करने वाले रसयानों का रिसाव होता है जो हमें और नकारात्मक सोचने पर मज़बूर कर देते हैं. 

telegraph

साइंटिस्ट का कहना है कि जलन वास्तव में हमारे दिमाग़ के लिए अच्छा नहीं होता है तो बेहद ज़रूरी है कि हम इस भाव से निपटना भी सीखें. इसके लिए ज़रूरी है कि हम अपनी बातें ख़ुल कर कहें. ख़ुद पर थोड़ा ज़्यादा भरोसा रखें. हमेशा जानने की कोशिश करें कि आख़िर मेरी जलन की असली वज़ह है क्या. 

तो अगली बार आप को किसी से जलन हो तो रुक कर सोचिएगा ज़रूर क्योंकि ये भाव न केवल मानसिक तौर पर बल्कि निज़ी तौर पर भी आपको हानि पहुंचा सकता है.     

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका