John Abraham Like Hairstyles For Men: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम के लाखों फ़ैंस है कुछ इनकी एक्टिंग के दिवाने हैं तो कुछ इनकी ग़ज़ब की बॉडी के. ‘दोस्ताना’, ‘धूम’, ‘जिस्म’, ‘देसी बॉयज’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके एक सक्सेफ़ुल मॉडल भी रह चुके हैं.
देशभर के पुरुष इनसे फ़ैशन और फ़िटनेस के गोल्स लेते हैं. इनके हेयरस्टाइल्स भी काफ़ी कूल होते हैं. अधिकतर मेन्स इनकी फ़िल्मों से इंस्पायर हो जॉन अब्राहम के जैसा हेयर स्टाइल रखने के लिए प्रेरित होते हैं. आइए आज आपको बताते है जॉन अब्राहम के कुछ फ़ेमस हेयर स्टाइल के बारे में जो आते ही हो गए थे लोगों के बीच फ़ेमस.
John Abraham Like Hairstyles For Men
ये भी पढ़ें: Hair Colour For Mens: ये हैं वो 7 कूल हेयर कलर ट्रेंड्स जो भारतीय पुरुष के लिए हैं परफ़ेक्ट
1. लॉन्ग हेयर लुक (Long Hair Look)
फ़िल्म ‘धूम’ (Dhoom) में जॉन अब्राहम का लंबे बालों वाला लुक सबको भाया था. 2004 में बहुत से मेन्स ने इसे कॉपी किया. लंबे बालों पर आप जेल लगाकर उन्हें स्मूथ फ़िनिश दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बालों में हेयर जेल और सीरम लगाने का सही तरीका जानिए, ताकि बालों को मिले भरपूर फ़ायदा
2. बैक ब्रश्ड (Back Brushed)
जॉन अब्राहम को अपने लबें बालों से काफ़ी प्यार था तो इसलिए कुछ मूवीज़ में बैक ब्रश्ड लुक भी अपनाया. इसमें बाल ज़्यादा लंबे नहीं होते हैं और उन्हें कॉम्ब की मदद से पीछे की तरफ ब्रश कर रखा जाता है. ‘जिस्म’ और ‘पाप’ (Jism and Paap) जैसी मूवी वाला जॉन का ये लुक भी ख़ूब छाया था.
3. साइड पार्टेड लुक (Side Parted Look)
‘सत्यमेव जयते-2’ (Satyamev Jayate 2) मे जॉन ने ट्रिपल रोल प्ले किया था. इसमें एक रोल पुलिस वाले का भी था. इसके लिए वो साइड पार्टेड लुक वाले हेयर स्टाइल में दिखे थे. ये सभी प्रकार के चेहरे वाले लोगों पर सही दिखता है.
4. स्पाइकी लुक (Spiky Look)
ये लुक जॉन अब्राहम ने फ़िल्म ‘रेस-2’ (Race 2) में धारण किया था. ये भी उन पर काफ़ी कूल लग रहा था. 2013 में ये हेयर स्टाइल भी बहुत से लोगों ने अपनाया था. लंबे चौड़े चेहरे वाले लोगों पर ये लुक काफ़ी जचता है. हेयर जेल या हेयर वैक्स की मदद से आप भी ये लुक कैरी कर सकते हैं.
5. वेवी लुक (Wavy Look)
जासूसी फ़िल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ (RAW) में इनका वेवी लुक मेन्स के बीच काफ़ी पॉपुलर हुआ था. तीन रोल में दिखे जॉन का वेवी लुक वाला हेयरस्टाइल काफ़ी सुंदर था. ये उन्हें क्यूट लुक दे रहा था. जेल का इस्तेमाल कर बालों को आप आराम से पीछे रख सकते हैं.
6. जेल्ड लुक (Gelled Look)
कुछ समय पहले रिलीज़ हुई शाहरुख़ और जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) में भी इनका हेयर स्टाइल लोगों को भाया. जेल्ड लुक वाला इनका ये हेयर स्टाइल हर किसी के चेहरे पर फबेगा. जो लोग ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते हैं उनको इसे अपना चाहिए.
इनमें से कौन-सा हेयर स्टाइल आपका फ़ेवरेट है, कमेंट बॉक्स में बताना.