कज़ाख़िस्तान की Lake Kaindy की अजब जादूगरी! यहां उल्टा जंगल झील के अंदर बढ़ रहा है

Kratika Nigam

झीलों के अगल-बगल आपने ख़ूब पेड़-पौधे देखे होंगे. साहिल पर बैठकर शांति और सुकून के पल भी बिताए होंगे. मगर क्या कभी झील की जादूगरी देखी है? अगर हम कहें कि एक झील ऐसी है जिसमें पेड़ उलटे झील के अंदर बढ़ते हैं, तो यक़ीन होगा आपको?

journalofnomads
blogspot

इसी बात का यक़ीन दिलाने के लिए आज हम आपको कज़ाख़िस्तान के सबसे बड़े शहर, अलमाती से 80 मील दूर, Kaindy झील की जादूगरी से रू-ब-रू करा रहे हैं. तस्वीरों पर एक बार में यक़ीन करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन नामुक़िन नहीं.

aboutkazakhstan

झील में अंदर की ओर बढ़ते पेड़ किसी अजूबे से कम नहीं हैं. इन पेड़ों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि ये अब तक घने जंगलों का रूप ले चुके हैं. दरअसल, 1911 में आए भूकंप के चलते ऐसा हुआ, जब एक लैंडस्लाइड के बाद, पहाड़ का मुंह बंद हो गया और वहां एक प्राकृतिक डैम बन गया. इसके बाद, इतनी बारिश हुई कि पूरा एरिया बारिश के पानी में सराबोर हो गया. भले ही झील के बाहर पेड़ सूख गए, लेकिन जंगलों के पानी में डूब जाने से उनके बीज हरे-भरे रहे और इस चमत्कारी झील का रूप ले लिया. 

centralasiaheritage

ये झील समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर ऊपर स्थित है और इसका पानी बहुत ठंडा है. इस झील की ख़ूबसूरती को पास से देखने का अपना अलग ही मज़ा है. इसके आकर्षण का केंद्र फ़िरोज़ा पानी है, जिससे झील के अंदर तक का नज़ारा साफ़-साफ़ दिखाई देता है. ये झील सर्दियों के मौसम में जम जाती है. ये स्लेजिंग (बर्फ़ पर चलने वाली गाड़ी) और विंटर ट्रेक के लिए एक अच्छा विकल्प है.

tracydeephotography

यहां के रास्ते ख़राब होने के चलते पर्यटकों के लिए यहां आना थोड़ा मुश्किल होता है. इस झील तक पहुंचने के लिए साधन भी पर्याप्त नहीं हैं. मगर एक बार यहां पहुंच गए तो जन्नत जैसे नज़ारे का दीदार होगा. 

travelandleisure

तस्वीरों के अलावा आप इस वीडियो में भी झील की ख़ूबसूरती को देख सकते हैं:

खो गए न झील की ख़ूबसूरती में, तो कब जा रहे हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे