वो 10 स्किन केयर टिप्स जो लंबे समय तक मास्क पहनने वालों को ज़रूर अपनानी चाहिए

J P Gupta

कोरोना महामारी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है मास्क. इसे लगाकर काफ़ी हद तक इस महामारी से ख़ुद की रक्षा की जा सकती है. लेकिन अधिक देर तक इसे पहनने से लोगों को Maskne होने लगता है. मतलब स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे जलन व मुहांसे.

savvymom

इनसे कैसे बचा जाए इसकी कुछ टिप्स हम आपके लिए लेकर आए हैं.

1. मास्क से नाक और मुंह को अच्छी तरह ढकें. लेकिन ये इतना ज़्यादा टाइट भी न हो कि इससे आपकी त्वचा में रैशेज़ आने लगे. 

2. अपने चेहरे को अच्छे से साबुन और पानी से दिन में दो बार धोएं. 

oregonclinic

3. अगर आप हेल्थ केयर वर्कर नहीं हैं तो कोशिश करें कि अधिक देर तक मास्क न लगाएं. घर में तो ज़रूर इसे उतार दें. 

4. जैसे ही मास्क गीला होने लगे उसे तुरंत बदल लें. 

yahoo

5. अगर आप सफ़र कर रहे हैं तो अपने साथ एक्स्ट्रा मास्क लेकर जाएं. इस्तेमाल किए हुए मास्क को प्लास्टिक बैग में इकट्ठा करें और घर जाने पर धोकर फिर से इस्तेमाल करें. 

6. कॉटन फ़ेस मास्क को गर्म पानी और कपड़े धोने वाले साबुन से अच्छे से साफ़ कर फिर से इस्तेमाल करें. 

hbr

7. मास्क लगाने और उतारने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाएं. मगर Ointment-Based Moisturizers का प्रयोग करने से बचें. 

8. मास्क पहने से अगर त्वचा को कोई नुकसान पहुंचा है तो चेहरे पर Face Exfoliators या स्क्रबर्स का इस्तेमाल कतई न करें. 

osfhealthcare

9. स्किन को समय-समय पर किसी मॉश्चराइज़र के ज़रिये मॉश्चराइज़ करते रहें. 

10. रात में सोते समय चेहरे पर वैसलीन जैसी कोई पेट्रोलियम जेली लगा कर सोएं.

indianexpress

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका