अगर Protein Keto Diet कर रहे हैं, तो इन 8 चीज़ों का ध्यान रखिएगा आपका ही फ़ायदा होगा

Akanksha Tiwari

आज कल ‘Kito Diet’ काफ़ी फ़ॉलो की जा रही है. बड़े-बड़े स्टार्स भी वज़न घटाने के लिये ‘कीटो डाइट’ का सहारा लेते हैं. ‘Kito Diet’ भी कई तरह की होती है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी डाइट फ़ॉलो करना चाहते हैं. आज बात करते हैं ‘Protein Kito Diet’ की. अगर आप प्रोटीन कीटो डाइट पर हैं या फिर करना चाहते हैं, तो उसके लिये खाने में कुछ ज़रूरी चीज़ें शामिल करनी होंगी. 

जैसे कि इस लिस्ट पर नज़र डालिएगा: 

1. अगर संभव हो सके, तो Chicken और Dark Meat खायें. 

2. Turkey, Dark Meat भी खा सकते हैं.  

monkeysee

3. Venison (हिरन का मांस) अगर खा सकते हैं, तो अच्छा होगा.  

4. प्रोटीन डाइट के लिये अंडों का सेवन भी अच्छा होता है.  

yorktest

5. Whole Milk Ricotta Cheese में काफ़ी प्रोटीन पाया जाता है.  

6. प्रोटीन के हिसाब से Natural Cheese खाना भी फ़ायदेमंद है.  

schreiberdynamixdairy

7. नॉनवेज के शौक़ीन लोग Pork भी खा सकते हैं. 

8. Unsweetened, Whole Milk Plain Greek Yogurt भी खाना सेहत के लिये अच्छा माना जाता है.  

tikkahousevancouver

इसके साथ ही आपको कीटो डाइट में कुछ चीज़ें भी Avoid करनी है, जैसे: 

1. एक्सट्रा मीठा नहीं खाना है.  

2. Low-Fat Dairy प्रोडेक्ट्स से दूर रहें.  

myhealthonly

3. इसके साथ ही Alcohols का सेवन भी न करें.  

कीटो डाइट करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन हां अगर कायदे से कर ली तो फ़ायदा आपका ही है.  

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे