खिर्सू: उत्तराखंड का एक ऐसा अनमोल हीरा जो अब तक ट्रैवलर्स की नज़र से छिपा हुआ है

Sanchita Pathak

धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो

ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो

चलिए ज्ञान तो दे दिया. अब बात करते हैं उत्तराखंड की. देव भूमि उत्तराखंड, यहां की बात ही कुछ और है. जो शख़्स एक बार यहां के पहाड़ों पर घूमने जाता है, दोबारा लौटने के प्रॉमिस के साथ ही घर लौटता है. उत्तराखंड की गोद में प्रकृति ने कई अनमोल रत्न रख छोड़े हैं. इनमें से कई रत्न आज तक लोगों की नज़रों से छिपे हैं, इसलिए ग्लोबलाइज़ेशन के विस्फ़ोट से भी बचे हुए हैं. 

ऐसा ही एक गांव है खिर्सू. 

Uttarakhand Tourism

ये पौड़ी-गढ़वाल का एक गांव है जो समुद्र की सतह से 1700 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. पौड़ी से 11 किलोमीटर और देहरादून से 92 किलोमीटर की दूरी पर है खिरसू. ट्रैवलर्स के लिए यहां घूमने की कई जगहें हैं.  

सर्दियों के मौसम में खिर्सू के हिमालय का, बर्फ़ से ढके त्रिशूल, नंदा देवी, नंदकोट और पंचुली शिखरों का ग़ज़ब ख़ूबसूरत नज़ारा दिखता है. Uttarakhand Tourism के एक लेख के अनुसार खिर्सू जाकर आपको अपने अंदर झांककर देखने का मन होगा. आप ख़ुद को अपने नैचुरल सेल्फ़ के क़रीब पाएंगे.  
धूप वाले दिनों में भी साफ़ आसमान, चहचहाती पक्षियां, पाइन, देवदार जैसे पेड़ों से घिरी सड़कें और पहाड़ आपकी सारी चिंताएं कुछ देर के लिए ही सही ख़त्म कर देंगी. आप ख़ुद में न सिर्फ़ एक स्फ़ूर्ति बल्कि एक अलग तरह का ‘मैं’ पाएंगे.  

Uttarakhand Tourism

घूमने की जगहें 

1. ज्वालपा देवी मंदिर ये मंदिर पौड़ी-कोटद्वार शहर पर, पौड़ी से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर्यटक विश्रामगृह, धर्मशाला है जहां यात्रीगण रुक सकते हैं. ये नायर नदी के उत्तरी किनारे पर है.

2. घंडियाल देवता मंदिर घंडियाल देवता को रक्षक देवता भी कहते हैं. इन्हें, अभिमन्यू देवता का अवतार माना जाता है. इस मंदिर के पास घंडियाल मेला भी लगता है. ये मेला 9 दिन और 9 रातों तक चलता है.

Uttarakhand Tourism

खिर्सू के आस-पास की जगहें 

खिर्सू के आस-पास घूमना हो तो आप श्रीनगर, देवलगढ़, उल्का गढ़ी, पौड़ी और लैंड्सडाउन जा सकते हैं.  

कहां रुके? 

खिर्सू में बसा होमस्टे में आराम से ठहर सकते हैं. इस होमस्टे को महिलाएं मैनेज करती हैं. यहां आपको लज़ीज़ खाने के साथ ही कई स्थानीय कहानियां भी सुनने को मिलेंगी.  

Hill Heart

कैसे पहुंचे? 

देहरादून नज़दीकी एयरपोर्ट है जो 174 किलोमीटर की दूरी पर है. नज़दीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार है जो 127 किलोमीटर है. खिरसू, पौड़ी से सड़क मार्ग द्वारा वेल कनेक्टेड है. 

हैप्पी जर्नी!

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे