वासुकी ट्रेन: भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी, जिसकी लम्बाई 1-2 किलोमीटर नहीं, बल्कि 3.5 Kilometer है

Kratika Nigam

Longest Train Of India: भारतीय रेलवे भारत की शान है, यहां से रोज़ लाखों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं, एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं. भारतीय रेलवे में आए दिन फेरबदल भी होते हैं. कभी यहां श्रमिकों के लिए गाड़ी चालई जाती है तो कभी ‘शेषनाग’ नाम से सबसे लंबी ट्रेन चलाई जाती है, जो चार ट्रेनों को जोड़कर चलाई गई थी. इसके अलावा, एक एनाकोंडा नाम से भी ट्रेन चलाई गई थी, जो तीन ट्रेनों को जोड़कर चलाई गई थी. और अब इन दोनों ट्रेनों को पछाड़ते हुए एक नई ट्रेन चलाई गई, जिसका नाम वासुकी (Vasuki) है और जो भारत की सबसे लंबी ट्रेन होने का रिकॉर्ड बनाती है.

twitter
twitter

ये भी पढ़ें: ट्रेन के डिब्बे के ऊपर 5 अंकों की संख्या लिखी होती है, कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है?

Longest Train Of India

दरअसल, वासुकी ट्रेन 295 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी है, जिसमें सामान का आयात-निर्यात होता है. इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर है. इस ट्रेन को चलाने के लिए पांच इंजनों को जोड़ा जाता है. ये ट्रेन रायपुर रेल मंडल के भिलाई से विलासपुर रेलमंडल के कोरबा के लिए चलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वासुकी को दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन (Longest Train Of India) माना जा रहा है. इस ट्रेन को चलाने में कोई समस्या न आए इसके लिए इंजन को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन के बारे में ट्वीट भी किया था, उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि,

295 डिब्बे और 5 इंजन वाली 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन कर भारतीय रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय रेलवे अपनी कम लागत, अधिक सुविधाओं और बेहतर सुरक्षा की वजह से देश में माल को इधर से उधर पहुंचाने का पसंदीदा साधन बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जानना चाहते हो भारत की पहली AC ट्रेन कब चली और इसे कैसे ठंडा किया जाता था?

twitter

आपको बता दें कि, वासुकी मालगाड़ी को दौड़ाने के लिए अलग रूट पर ट्रैक बनाए गए हैं, जिन्हें डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) नाम दिया गया है. इनमें से कई फ़्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं.

twitter

Dedicated Freight Corridor का काम देश में एक जगह से दूसरे जगह बिना किसी रुकावट के मालगाड़ियों का संचालन करना और सामान को पहुंचाना है. आपको बता दें, भारतीय रेलवे ने इससे पहले देश की Fastest ट्रेन वंदे भारत के 44 सेट के निर्माण का ठेका भी Dedicated Freight Corridor को दिया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे