Photos On Countries Notes: भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है और नोट के पीछे अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलती हैं, किसी में रान की वाव तो किसी में कोणार्क स्वर्ण मंदिर तो किसी में हाथी और डायनासोर की तस्वीर छपी है. भारतीय नोट पर तस्वीर को लेकर आए दिन विवाद भी चलता रहता है, लेकिन क्या आपने कभी जानना चाहा है कि भारतीय नोट के अलावा अन्य देशों के नोट पर किसकी तस्वीरें छपी होती हैं.
आइए, जानते हैं दूसरे देशों की करेंसी पर किन-किन लोगों की तस्वीर छपी है.
Photos On Countries Notes
ये भी पढ़ें: भारतीय नोट पर लिखे ये 12 Funny Messages पढ़कर इन लोगों की बुद्धि पर तरस आएगा
1. अमेरिका (America)
अमेरिका के नोटों पर डॉलर के हिसाब से सात अलग-अलग लोगों की तस्वीर छपी होती है. 1 डॉलर के नोट पर जॉर्ज वॉशिंगटन की, 2 डॉलर पर थॉमस जेफ़रसन, 5 डॉलर पर अब्राहम लिंकन, 10 डॉलर पर एलक्ज़ेंडर हैमिलटन, 20 डॉलर पर एंड्रयू जैकसन, 50 डॉलर पर यूलेसेस एस. ग्रांट और 100 डॉलर पर बेंजमिन फ़्रेंकलिन की फोटो छपी है.
2. साउथ कोरिया (South Korea)
साउथ कोरिया की करेंसी Won है, जिसके 1000 के नोट पर कोरियन फ़िलॉसफ़र यी ह्वांग (Yi Hwang), 5000 के नोट पर फ़िलॉसफ़र और लेखक (Yi I), 10000 के नोट पर सेजोंग और 50 हज़ार के नोट पर शिन साइमदांग (Shin Saimdang) की फ़ोटो छपी है.
3. कनाडा (Canada)
कनाडा की करेंसी Canadian Dollar है, जिसके 5 डॉलर के नोट पर Sir Henri Charles Wilfrid Laurier, 10 के नोट पर John A Macdonald, 20 के नोट पर Queen Elizabeth II, 50 के नोट पर William Lyon Mackenzie King और 100 के नोट पर Robert Borden की तस्वीर छपी होती है.
4. फ़्रांस (France)
फ़्रांस की करेंसी Euro में हर नोट पर वहां के अलग-अलग आर्किटेक्चर को दर्शाया गया है.
5. ब्रिटेन (Britain)
UK की करेंसी Pound पर Queen Elizabeth II की फ़ोटो छपी होती है, जो 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी और 70 सालों तक महारानी रहीं.
6. भारत (India)
भारतीय रुपये पर महात्मी गांधी की तस्वीर छपी है. ये तस्वीर 1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार छापी गई थी.
ये भी पढ़ें: जानिये भारतीय नोट पर तिरछी लाइंस क्यों और किसके लिए छापी जाती है और क्या होता है इसका मतलब
7. बांग्लादेश (Bangladesh)
बांग्लादेश के नोट में बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति बांग्लाबंधु शेख़ शेख़ मुज़ीबुर्रहमान की फ़ोटो छपी है.
8. चीन (China)
चीन की करेंसी Yuan में कम्यूनिस्ट Mao Zedong की तस्वीर छपी है.
9. पाकिस्तान (Pakistan)
पाकिस्तान के नोट पर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर छपी है.
जनहित में जारी ये जानकारी.