मास्क पहनने से लोगों को हो रही है ‘मास्कने’ नामक स्किन प्रॉब्लम. आख़िर, क्या है इसका मतलब?

Ishi Kanodiya

फ़ेस मास्क अब हम सबकी ज़िंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.  

मगर ऐसे कई लोग हैं जिनको फ़ेस मास्क पहनने की वजह से स्किन की तक़लीफ़ें भी हो रही हैं. मास्क से होने वाली इन स्किन प्रॉब्लम्स को लोग ‘मास्क एक्ने’ या ‘मास्कने‘(Maskne) का नाम दे रहे हैं.  

republicworld

‘मास्कने’ क्या है? 

फ़ेस मास्क पहनने की वजह से त्वचा पर होने वाले मुहांसे या दाने को मास्कने का नाम दिया है.  

इद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स,दिल्ली के डॉ. डीएम महाजन, त्वचा विज्ञान(डर्माटोलॉजी) ने Indian Express को बताया,


“एक फ़ेस मास्क पूरी तरह से आपकी नाक और मुंह को ढक लेता है, जिसका मतलब है कि यह इन क्षेत्रों को निकट से प्रभावित करता है. तो कुछ घर्षण के कारण यह मुंहासे पैदा कर सकता है.”  

मास्क से जुड़े स्ट्रिंग्स की वजह से त्वचा को सांस लेने में दिक्कत होती है जिसके कारण मुंहासे हो जाते हैं.  

लोग मास्क धोते हैं जिसमें डिटर्जेंट की कुछ मात्रा छूट ही जाती है, तो जब हम मास्क लगातार 3-4 घंटे पहने रहते हैं तो स्किन में जलन होने लगती है.  

uga

‘मास्कने’ से कैसे बचा जा सकता है? 

1. सही कपड़े से बना हुआ मास्क चुने जो की आपकी त्वचा को सांस लेने दे. 

2. एक मास्क को केवल 2-3 घंटों के लिए पहनें. बार-बार मास्क को एडजस्ट करने से बचने के लिए फ़ेस शील्ड भी पहन सकते हैं.  

3. सूर्य की किरणें सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है. इसलिए साबुन या डिटर्जेंट से धोने के बजाय, आप मास्क को कम से कम चार घंटे तक धूप में रख सकते हैं. 

huffingtonpost

 ‘मास्कने’ का इलाज कैसे करें? 

आप चन्दन का लेप लगाकर फ़ेस मास्क से होने वाले मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं.  

NOTE: कृपया कुछ भी करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर सलाह कीजिएगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे