दुनिया का सबसे महंगा आलू, जिसके 1 किलो की क़ीमत में एक तोला सोना ख़रीदा जा सकता है

Kratika Nigam

World’s Most Expensive Potato: वैसे तो बैंगन सब्ज़ियों का राजा होता है, जो लॉजिक मुझे कभी समझ नहीं आया. शायद उसके सिर पर जो डंडी होती है वो कुछ-कुछ क्राउन सी लगती है इसलिए बैंंगन को राजा कहा गया. असल मायने में देखें तो सब्ज़ियों का राजा तो आलू होना चाहिए क्योंकि हर समय खाया जा सकता है. कुछ बनाने का मन हो तो आलू का भर्ता बना लो. आलू की सूखी सब्ज़ी बना लो. अगर आलू को सब्ज़ियों को कियारा आडवाणी कहा जाए तो ये अतिश्योंक्ति नहीं होगी. कियारा जैसे हर रोल में फ़िट होती है वैसे ही आलू भी हर सब्ज़ी और हर मूड में फ़िट हो जाता है.

Image Source: postsen

आप लोगों में से जो भी सब्ज़ी लेने जाता है आलू का रेट तो पता ही होगा. आलू ज़्यादा से ज़्यादा 30 रुपये किलो मिलता होगा, लेकिन एक आलू ऐसा भी है, जिसकी क़ीमत आपके होश उड़ा देगी. जिस आलू को बात-बात पर खाते हो न उसी आलू से कोसों दूर भागोगे. यक़ीन नहीं होता तो आगे पढ़ो और ज़रा दुनिया के सबसे महंगे आलू (World’s Most Expensive Potato) के बारे में जान लो:

Image Source: b-cdn

इस आलू की क़ीमत आपकी नींद उड़ाने के लिए काफ़ी है, लेकिन दुनियाभर में इसकी बहुत मांग है और अमीर लोगों को ये आलू काफ़ी पसंद आता है इतना महंगा होने के बावजूद अमीर लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. दरअसल, हम जिस आलू की बात कर रहे हैं वो एक विशेष प्रकार का आलू है, जिसका नाम La Bonnotte Potatoes है. इसे La Rochelle शहर के पास समुद्र में एक छोटे से फ़्रांसीसी द्वीप पर उगाया जाता है.

Image Source: wp

World’s Most Expensive Potato

ये भी पढ़ें: तुर्की में बनता है दुनिया का सबसे महंगा शहद और क़ीमत के बारे में सोचने की ग़लती भी मत करना

इस आलू की 1 किलो की क़ीमत 50 हज़ार रुपये है, इस क़ीमत में तो 10 ग्राम सोना ख़रीदा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, La Bonnette, आलू की वैरायटी 1920 के दशक में पहली बार उत्तर पश्चिमी फ़्रांस के मांचे में Barfleur से Noirmoutier Island से ख़रीदी गई थी. इन आलू की प्रकृति बहुत ही नाज़ुक होती है. इन्हें सावधानीपूर्वक हाथों से, एक-एक करके, हर साल केवल एक हफ़्ते के दौरान चुनना पड़ता है, जिसकी वजह से आलू की क़ीमत इतनी ज़्यादा होती है. इसकी खेती विशेषतौर पर इसी द्वीप पर होती है.

Image Source: economictimes

ये भी पढ़ें: 1 करोड़ रुपये का है दुनिया का सबसे महंगा केक, इसकी एक बाइट लेने के लिए लोन लेना पड़ जाएगा

इस आलू की खेती सिर्फ़ 50 वर्ग मीटर की रेतीली मिट्टी वाली ज़मीन पर होती है. खाद के लिए समुद्री शैवाल का उपयोग किया जाता है. ये आलू बाज़ार में सिर्फ़ 10 दिन ही बिकता है. इन दुर्लभ आलूओं को बिना छीले ही खाया जाता है क्योंकि इनके छिलके में मिट्टी और आस-पास के समुद्री जल की ख़ुशबू और स्वाद होता है. आलू को बोने के तीन महीने बाद ही ख़ोद लिया जाता है ताकि ये पूरी तरह से पक न पाए. इसका स्वाद थोड़ा नींबू सा खट्टा तो थोड़ा नमक और अखरोट सा नमकीन होता है. इन आलूओं से सूप से लेकर सलाद और प्यूरी तक सब बनाया जाता है.

Image Source: twimg

आपको बता दें, La Bonnotte जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए फ़ायदेमंद भी होता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. इस आलू का छिलका भी बहुत फ़ायदेमंद होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
भारतीय मूल के 10 CEO, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
सिगरेट पीने के मामले में कौन सा देश है टॉप पर, जानिए भारत समेत इन 10 देशों का हाल
डिज़ाइन और कलाकारी के मामले में ये हैं दुनिया के 10 सबसे ख़ूबसूरत और भव्य एयरपोर्ट
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जिसमें हैं 44 प्लेटफ़ॉर्म और जहां से रोज़ गुज़रती हैं 660 ट्रेनें
Azature: दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, जिसको खरीदने के लिए ज़िन्दगीभर की सैलरी भी कम पड़ सकती है