सिलेंडर पर लिखे नम्बर देते हैं बहुत ज़रूरी जानकारी, जो सबको चाहिए जाननी

Kratika Nigam

Gas Cylinder Facts: आजकल गांव हो या शहर गैस सिलेंडर का इस्तेमाल सब जगह होता है. हालांकि, बदलते समय ने लोगों का ज़्यादा हाईटेक कर दिया है. या यूं कहें कि बिज़ी लाइफ़ में किसी के पास सिलेंडर बुकिंग और कलेक्टिंग का टाइम नहीं है तो लोग घरों में पाइप लाइन का भी यूज़ करने लगे हैं. मगर कुछ हिस्सों में आज भी सिलेंडर का ही इस्तेमाल होता है. आपने देखा होगा कि जब आपके घर में गैस सिलेंडर आता है तो मम्मी उसको पहले पानी से धोती हैं फिर सिलेंडर वाले से उसका वज़न पूछती हैं. इन सब क्रियाओं में कभी सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D के साथ नम्बर देखे हैं.

Image Source: patrika

अगर नहीं ध्यान गया है तो अब जान लो क्योंकि इन नम्बरों में बहुत ज़रूरी जानकारी छुपी होती है.

Gas Cylinder Facts

ये भी पढ़ें: कभी जानना चाहा है कि आख़िर गैस सिलेंडर की पेंदी में क्यों बने होते हैं छोटे और गोल छेद?

दरअसल, सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन दवाई और फ़ूड प्रोडक्ट की तरह ही सिलेंडर की भी Expiry Date होती है. और इस पर लिखे ये A-23, B-24, B-21, D-26 या फिर C-25 नम्बर उसी की जानकारी देते हैं. इनमें Alphabet महीनों को दर्शाते हैं. A जनवरी से मार्च तक, B अप्रैल से जून तक, C जुलाई से सितंबर तक और D अक्टूबर से दिसंबर तक के महीने का प्रतीक होता है.

wordpress

A,B,C और D के आगे कुछ नम्बर लिखे होते हैं, जो ये बताते हैं, कि आपका सिलेंडर किस साल में Expire हो जाएगा. अगर Alphabet के साथ 22 या 23 लिखा हो तो समझ लीजिए कि वो गैस सिलेंडर साल 2022 या 2023 में ख़त्म होगा, महीना उस Alphbet के आधार पर तय होगा.

Image Source: tosshub

इसलिए अबकी बार जब सिलेंडर लेना तो उसकी Expiry चेक कर लेना ताकि उस सिलेंडर का इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा हो सके.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे