कभी जानना चाहा है कि आख़िर गैस सिलेंडर की पेंदी में क्यों बने होते हैं छोटे और गोल छेद?

Akanksha Tiwari

दुनिया में हर चीज़ किसी न किसी मक़सद से बनाई जाती है. इसलिये हर चीज़ की अपनी एक अहमियत होती है, फिर चाहे वो चीज़ बड़ी हो या छोटी. हांलाकि, हम में से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जो इन छोटी-मोटी चीज़ों को नोटिस करना भूल जाते हैं. कई बार दिमाग़ में ख़्याल भी आता है कि यार इस चीज़ का क्या यूज़ होता होगा? फिर लगता है कि शायद इसे बेवजह या फिर सिर्फ़ एक डिजाइन मात्र के लिये बना दिया गया होगा.

dnaindia

है न, आपके साथ ऐसा ही कुछ होता है न? अब जैसे सिलेंडर को ही ले लीजिये. हर महीने घर में गैस सिलेंडर आता होगा, लेकिन कभी सोचा है कि उसके नीचे राउंड छेद क्यों होते हैं? दावा है कि अब तक 90 प्रतिशत लोगों ने इस बात पर ग़ौर नहीं किया होगा. ज़ाहिर सी बात है कि गैस सिलेंडर में ये छेद यूंही तो नहीं बनाये गये हैं. चलिये आज जानते हैं कि इसकी असली वजह है क्या? 

topyaps

सिलेंडर में नीचे छेद क्यों किये जाते है?

कहा जाता है कि LPG सिलेंडर के प्रयोग के दौरान उसका तापमान बढ़ने का ख़तरा होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उनमें छेद किये जाते हैं. इन छेद की वजह से सिलेंडर के नीचे फ़्रेश हवा आती-जाती रहती है. इस तरह से सिलेंडर का तल ठंडा रहता है. वहीं अगर सिलेंडर में ये छेद न हो, तो हवा सिलेंडर की रिंग में फंस सकती है, जिस कारण से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. 

truww

सिलेंडर में छेद होने से उसकी सफ़ाई भी आसानी से की जाती है. फ़र्श को पानी से आसानी से धो सकते हैं. छेद की वजह से पानी सिलेंडर में फंसता नहीं है, जिस कारण हम सुरक्षित तरीक़े से सिलेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

youtube

तो समझ गये न कि सिलेंडर में ताज़ी हवा का संचालन हो सके. इसलिये उसमें राउंड छेद किये जाते हैं. अगर आपको पहले से इस बात की जानकारी थी, तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं थी, तो अब इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी शेयर करें. वो कहते हैं कि ज्ञान जितना बांटों, उतना बढ़ता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका