जानिए क्यों Antibiotics और शराब का एक साथ सेवन हो सकता है आपके लिए जानलेवा

Ishi Kanodiya

अल्कोहल और दवाइयां एक घातक मिश्रण हो सकता है. डॉक्टर्स हमेशा दवाइयां लेते वक़्त अल्कोहल से दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं.  

आजकल तो वैसे भी हमारी ज़िंदगी Antibiotics पर चल रही है. ऐसे में शराब पीने से शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ाने वाली इन दवाइयों का असर कम हो जाता है, जो आपके लिए अच्छा नहीं होगा.  

healthline

Antibiotics और शराब एक साथ लेने से क्या होता है? 

जब हम शराब पीते हैं तो उसे पचाने के लिए हमारा शरीर Acetaldehyde नाम का एक रासायनिक कम्पाउंड छोड़ता है. इसकी वजह से हमारा जी मचलता है या पेट में हल्का-हल्का दर्द जैसा महसूस होने लगता है. वहीं दूसरी तरफ़, जब हम Antibiotics लेते हैं तब भी शरीर की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया रहती है.  

ऐसे में दोनों को साथ में लेने से आपके शरीर पर ग़लत साइड इफ़ेक्ट्स पड़ सकते हैं. एक और बात, जब हम शराब का सेवन करते हैं, उससे हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और हमारे सोने का समय भी ऊपर-नीचे हो जाता है. जबकी Antibiotics लेने वाले व्यक्ति के लिए ये दोनों ही चीज़ें महत्वपूर्ण हैं. 

healthline

ये भी पढ़ें: इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाना है तो ये 5 मॉर्निंग टिप्स फ़ॉलो करने चाहिए 

शरीर पर किस तरह के Side Effects होते हैं?  

यदि आप दोनों को साथ में लेते हैं तो आपको ज़्यादा नींद, जी मचलना, पेट में दर्द, उल्टियां, बहुत पसीना आना, बुख़ार या सिर में दर्द जैसी चीज़ें होने लगेंगी.   

ज़्यादा गंभीर दुष्प्रभाव की बात करें तो आपको Liver की बीमारी, बढ़ता ब्लड प्रेशर, कोमा,याद्दाश्त का जाना, दिल का दौरा पड़ना जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे में सबसे सुरक्षित रहेगा की Antibiotics का सेवन करते वक़्त आप शराब से दूर ही रहें और अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका