Lake Of No Return: भारत की वो रहस्यमयी झील जहां जाने के बाद कोई वापस लौटकर नहीं आता

Kratika Nigam

भारत की कई झीलों के बारे में सुना भी होगा और देखी भी होंगी. झीलों के किनारे बैठकर समय कब गुज़र जाता है पता ही नहीं चलता. मगर एक झील ऐसी भी है, जो अपनी रहस्यमयी घटनाओं के कारण आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. ये झील भारत और म्यांमार की सीमा के पास है, जिसे ‘लेक ऑफ़ नो रिटर्न’ के नाम से जाना जाता है. लोगों की मानें तो, इस झील के पास आज तक जो भी गया, वो वापस लौटकर कभी नहीं आया है.

twimg

ये भी पढ़ें: आलीशान बंगले के बराबर की क़ीमत है इस झील के किनारे बनी झोपड़ी की, 10 करोड़ में बिकी है

इस झील के नाम से ही लगता है कि यहां से कोई वापस नहीं आता है. इसके नाम के पीछे एक कहानी है, जो द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ी है, उस दौरान अमेरिका ने इस जगह को समतल ज़मीन समझकर हवाई जहाज़ों की आपातकालीन लैंडिंग करा दी थी. इसके बाद हवाई जहाज़ों में बैठे अमेरिका के कई कर्मचारी और पायलट अचानक ग़ायब हो गए, तभी से इसे ‘Lake Of No Return’ कहा जाता है.

wordpress

इसके बाद जब अमेरिकी सैनिकों को ग़ायब हुए लोगों का पता लगाने के लिए इसी जगह भेजा गया तो वो भी वहां से वापस नहीं लौटे. इसके अलावा झील से एक और कहानी जुड़ी है जिसके अनुसार, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब जापानी सैनिक वापस लौट रहे थे, तो वो रास्ता भटक गए और वो जैसे ही झील के पास आए तो वहां की रेत में धंसते चले गए फिर रहस्यमय तरीक़े से ग़ायब हो गए.

ये भी पढ़ें: वो रहस्यमयी रेडियो स्टेशन, जिससे होता है अजीबो-ग़रीब प्रसारण और निकलती हैं विचित्र आवाज़ें

theconversation

स्थानीय लोगों के मुताबिक़, 

कई साल पहले की बात है इस झील के किनारे एक गांव हुआ करता था. एक बार गांव वाले जब मछली पकड़ने गए तो उनके हाथ बहुत भारी-भरकम मछली फंस गई, जिसके बाद गांव वालों ने दावत की और मछली को पकाकर सबने खाया, लेकिन एक बूढ़ी औरत और उसकी पोती ने मछली नहीं खाई क्योंकि उन्हें ये सब किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा लग रहा था. इसलिए वो दोनों जंगल की ओर चली गईं. इसके बाद कहा जाता है कि उसी रात पूरा गांव इसी झील में समा गया.
staticflickr

यहां पर्यटक अक्सर घूमने आते हैं, लेकिन इस झील के अंदर जाने की कोशिश कोई नहीं करता है. कहते हैं कि इस झील के रहस्य का पता लगाने की कोशिश बहुत बार की गई है, लेकिन कभी कुछ पता नहीं चला.

आपको ये भी पसंद आएगा
कहानी भारतीय सेना के एक ऐसे जवान की, जो युद्ध के दौरान हो गया था गायब, फिर भेड़ बनकर लौटा
Death Railway: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का वो रेलवे ट्रैक जिसको बनाने के दौरान गयी थीं लाखों जानें
Lady Death: वो ख़तरनाक ‘महिला स्नाइपर’, जिसने हिटलर के 300 से ज़्यादा सैनिकों को उतारा मौत के घाट
कौन थे टाइगर श्रॉफ के नाना, जिन्होंने लड़ी थी World War 2 की लड़ाई, वायरल हुईं तस्वीरें
अगर अगले 10 मिनट में Nuclear War शुरू हुई, तो आपकी आख़िरी इच्छा क्या होगी?
द्वितीय विश्व युद्ध का वो भयावह किस्सा, जब कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल को रंग दिया गया था काला