नई कार ख़रीदने की सोच रहे हो तो भारत की इन टॉप बिकने वाली गाड़ियों के वेटिंग पीरियड पर नज़र मार लो

Vidushi

Latest Cars Waiting Period : नई कार (Car) ख़रीदने की प्लानिंग लोग काफ़ी समय से करते हैं. लेकिन जब अक्सर उसे ख़रीदने का टाइम आता है, तब नई कारों के लिए लम्बे-लम्बे वेटिंग पीरियड का इंतज़ार करना पड़ता है. तो इसलिए कार लेने से पहले ये जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि उन पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है और लोगों को इसकी डिलीवरी के लिए कितना इंतज़ार करना पड़ सकता है. हालांकि, ये वेटिंग पीरियड अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है.

तो आइए हम आपको बता देते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों का कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है.

1- मारुति सुजुकी ब्रेज़ा

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ख़रीदते हैं, तो इसके अलग-अलग वैरिएंट पर आपको 7 से 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल सकता है.

cardekho

ये भी पढ़ें: ये हैं विश्व के 8 ताकतवर नेताओं की गाड़ियां जिनकी सिक्योरिटी के आगे परिंदा भी पर नहीं मार सकता

2- मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा

सितंबर 2022 में इसके लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी भारतीय बाज़ार में सफ़ल रही है. अगर आप इसे ख़रीदने का प्लान बना रहे हो, तो आपको बुकिंग के बाद 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

cartrade

3- महिंद्रा थार

महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग SUV महिंद्रा थार ख़रीदने के लिए आजकल काफ़ी मारामारी चल रही है. लोगों को इसे ख़रीदने के लिए 17 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ रहा है.

mahindra

4- महिन्द्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो भी आजकल काफ़ी हाई डिमांड में है. मौजूदा समय में इस पर 15 महीने का वेटिंग पीरियड है.

cardekho

5- महिंद्रा एक्सयूवी 700

महिंद्रा एक्सयूवी 700 के लॉन्च होते ही लोग इसे धड़ल्ले से ख़रीद रहे हैं. इस पर 11 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

cartrade

6- एसयूवी क्रेटा

अगर आप इस महीने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा ख़रीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको इसके लिए 8 महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

cardekho

7- किआ सॉनेट

वहीं, किआ मोटर्स की पॉपुलर 7 सीटर कार कारेन्स पर 11 महीने का वेटिंग पीरियड है. वहीं, सॉनेट पर 9 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

cardekho

ये भी पढ़ें: इन 12 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के गैराज में खड़ी हैं एक से एक महंगी गाड़ियां, क़ीमत है करोड़ों रुपये

8- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस पर इन दिनों डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है. वहीं, इसकी अर्बन क्रूज़ हाइराइडर की डिलीवरी पर ग्राहकों को 15 महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

cardekho
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन