घर में शराब की बोतलें रखी हैं? तो जान लो भारत के इन 14 राज्यों में क्या है शराब स्टोर करने की लिमिट

Vidushi

Liquor Store Limit India : आमतौर पर शराब (Alcohol) का सेवन करने वाले ज़्यादातर लोगों के घर में आपको शराब की इक्का-दुक्का बोतलें रखी मिल ही जाएंगी. हालांकि, कई लोग को इतने ज़्यादा अल्कोहोल लवर होते हैं कि घर में शराब का पूरा स्टॉक रखने से भी नहीं कतराते. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो ये ख़बर आपके काफ़ी काम की हो सकती है.

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में घर में शराब रखने को लेकर भी सख्त नियम हैं? आइए आपको बता देते हैं कि अलग-अलग राज्यों में आप घर में कितने लीटर शराब स्टोर कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति घर में शराब की 750 मिलीलीटर की सिर्फ़ 4 बोतल रख सकता है. अगर इससे ज़्यादा आपके घर में शराब की बोतलें पाई गईं, तो आपको जेल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार जिन्हें घर में बार के लाइसेंस लेना है, उनके लिए भी अधिकतम लिमिट तय की गई है. शराब की 15 कैटिगरी में 72 बोतल ही अधिकतम रखी जा सकती हैं.

timesofindia

ये भी पढ़ें: डियर वाइन लवर्स! क्या कभी भारत की इन 9 बेस्ट Wine ब्रांड्स को ट्राई किया है?

पंजाब

पंजाब में आप अपने घर में दो बोतल देशी या विदेशी शराब घर में रख सकते हैं. इससे ज़्यादा शराब की बोतलें रखने पर आप नियम का उल्लंघन करने वालों की कैटेगरी में आ जाएंगे और आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. इससे ज़्यादा रखने के लिए आपको लाइसेंस चाहिए होगा. इसके लिए आपको हर साल एक हजार रुपए या आजीवन के लिए दस हजार रुपए देने होंगे.

theguardian

हरियाणा

हरियाणा में आपको शराब की 6 बोतलें और भारत में बनी विदेशी शराब की 18 बोतलें रखने की अनुमति है. इससे ज्यादा रखने के लिए आपको अनुमति लेनी होगी. इसके लिए हर साल दो सौ रूपए और आजीवन के लिए दो हजार रुपए देना होगा.

tapinto

राजस्थान

राजस्थान में शराब रखने और पार्टी करने के लिए अलग-अलग नियम हैं. यहां आप IMFL की 18 बोतलें रख सकते हैं. पार्टी करने के लिए आपको दो हजार रुbusinesstodayपए का लाइसेंस लेना होगा.

pinterest

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे मिलता है Whiskey को उसका सुनहरा रंग और क्या ये नैचुरली होता है?

गोवा

गोवा में आपको घर में बीयर की 24 बोतलें रखने की अनुमति है. इसके अलावा IMFL की 12 बोतल और देशी शराब की 18 बोतल रखी जा सकती है.

businesstoday

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में लोग अपने घरों में 6 बोतल शराब रख सकते हैं.

outlookindia

दिल्ली

दिल्ली में 25 वर्ष से ज़्यादा आयु का व्यक्ति 9 लीटर भारतीय शराब और विदेशी शराब यानि व्हिस्की, वोडका, रम और 18 लीटर बियर, वाइन रख सकता है.

economictimes

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 2022 से पहले घर पर 1 पेटी बीयर और 6 बॉटल शराब रखने की इजाज़त थी. अब इस नई नीति के हिसाब इस लिमिट को 4 गुना तक बढ़ाया गया है. साथ ही अगर आपकी सालाना इनकम 1 करोड़ रुपए से ज़्यादा है, तो आपको घर पर बार खोलने की इजाज़त है. इसके लिए 50 हजार रुपये का सालाना शुल्क भरना होगा.

marketwatch

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश सरकार की आबकारी नीति के मुताबिक आप घर में सिर्फ़ 3 IMFL की बोतलें और 6 बीयर की बोतलें रख सकते हैं. इससे पहले ये लिमिट 6 IMFL की बोतल और 12 बीयर की बोतल थी.

dailyrecord

इसके अलावा गुजरात, बिहार, मिज़ोरम, नागालैंड, लक्षद्वीप में अल्कोहोल की सेल और उसे पीना बैन है.

आपको ये भी पसंद आएगा
क्या आपको पता है ज़हरीले सांपों से बनी शराब के बारे में, जानिए कहां और क्यों बनती है ‘Snake Wine’
Liquor price: जानिए भारत के किस राज्य में मिलती है सबसे सस्ती शराब और कहां है सबसे महंगा हिसाब
भारत में घर बैठे चाहिए शराब तो ये 6 वेबसाइट देख लो, दरवाज़े पर पहुंचेगी बोतल
वो 6 भारतीय Alcohol ब्रांड्स, जिनके मालिक पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं हैं 
शराब पीने की न्यूनतम उम्र क्या है, जानिए क्या कहता है इन 20 देशों का क़ानून
वो 10 Alcohol ब्रांड्स, जिनको कॉलेज के दिनों में ज़्यादातर हम सभी ने धड़ल्ले से ख़रीदा होगा