इस फैशन डिज़ाइनर के शादी के लहंगे में कढ़ी हुई है उसकी खूबसूरत प्रेम कहानी

Ram Kishor

मुंबई की Kresha Baja एक फैशन डिज़ाइनर हैं. उन्होंने अपनी शादी पर कुछ पारंपरिक न पहनकर इस लहंगे को पहना, जिसे उन्होंने खुद ही डिज़ाइन किया था. इस लहंगे पर उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ अपनी प्रेम कहानी का चित्रण किया है. मैं यकीनन ये कह सकता हूं कि इस लहंगे को देखने के बाद हर लड़की उनकी दीवानी हो जाएगी. सफ़ेद रंग का यह लहंगा कला का एक अद्भूत नमूना है, जिस प्रकार से इस पर गोल्डन कढ़ाई कि गई है वो किसी का भी मन मोह सकती है. शादी का जोड़ा एक महिला के लिए कितना माइने रखता है वो आप Kresha के इस लहंगे को देख कर समझ गए होंगे. 

मिलिए मुंबई की एक फैशन डिज़ाइनर, Kresha Baja से.

Kresha की शादी हाल ही में उनके प्रेमी वनराज जावेरी से हुई है.

शादी के दिन दोनों गोल्ड और सफ़ेद रंग के लिबास में बेहद जच रहे थे.

अब, आप Kresha के खूबसूरत लहंगे को थोड़ा करीब से देखिए.

अगर आपने लहंगे पर बने दो वाइन के ग्लास देख लिए हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि इन्हें यहां क्यों बनाया गया है.

एक फैशन डिज़ाइनर होने के नाते Kresha ने अपनी शादी के लिए जो लहंगा डिज़ाइन किया था. उन्होंने उसमें उन अनमोल लम्हों को कैद किया है, जो उनकी प्रेम कहानी का हिस्सा हैं.

बजाज ने BuzzFeed को बताया कि ‘मैं पूरी तरह से कुछ पारंपरिक पहनने से डर रही थी, इसलिए मैंने कुछ ऐसा डिज़ाइन करने की सोची, जो पारंपरिक न होते हुए भी खूबसूरत लगे’.

उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ अपने बेहतरीन लम्हों को लहंगे पर संजोया है.

यह बेहतरीन दृश्य उदयपुर का है. जहां उनकी शादी हुई थी.

दोनों की मुलाकात डॉलफिन्स को बचाने के दौरान हुई थी. तभी उन्होंने अपने लहंगे के निचले हिस्से पर डॉलफिन्स को जगह दी है.

यहां तक कि उन्होंने अपने नाम भी लहंगे की सभी प्लेट्स पर कढ़ाई करवाएं हैं. इसे देखकर दूसरी लड़कियों को पक्का जलन हो रही होगी!

इतना खूबसूरत लहंगा पहनने के बाद Kresha बिलकुल रानी लग रही हैं.

अगर आप Kresha के और डिज़ाइन्स देखने के लिए उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर Visit करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका