अगर रसोई को स्टाइलिश लुक देना है, तो इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स के किचन से इंस्पिरेशन ले सकते हो

Vidushi

Luxurious Kitchen Of Bollywood Stars: बॉलीवुड सेलेब्स की हर एक चीज़ में न जाने क्या जादू होता है कि वो हमें अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती हैं. चाहे उनका घर हो, उनकी एक्सेसरीज़ हो या उनकी लाइफ़स्टाइल, स्टार्स हमें इम्प्रेस करने का एक भी मौका मिस नहीं करते. यहां तक कई लोग उनके घर की डिज़ाइंस को कॉपी करके अपने जैसी बनवाना चाहते हैं. अब जब बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर के हर एक कोने को इतने क़रीने से सजाएंगे, तो उनके जैसे घर की डिज़ाइन बनवाने के लिए जी तो ललचाएगा ही. कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपना किचन भी काफ़ी आलीशान तरीक़े से बनवाया है. 

cosmopolitan

तो आइए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड स्टार्स के लग्ज़रियस किचन (Luxurious Kitchen Of Bollywood Stars) की तस्वीरें दिखा देते हैं.

Luxurious Kitchen Of Bollywood Stars

1. प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने एक इंटरव्यू में अपने घर के किचन की झलक दिखाई थी. वो अपने घर में ज़्यादातर स्टील के बर्तन यूज़ करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने किचन में व्हाइट पेंट करवाया है. इसके साथ ही उनके किचन में रखे गैस स्टोव का आकार Barbeque ग्रिल जैसा है. किचन को थोड़ा और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने साइड में एक इनडोर प्लांट भी रखा है.

pinterest
indiatoday

2. सोनम कपूर आहूजा

सोनम कपूर ने अपने किचन को काफ़ी अच्छे तरीक़े से ऑर्गनाइज़ किया है. इसके साथ ही यहां आपको काफ़ी लाइट देखने को मिलेगी. उनके किचन के कैबिनेट पर स्लाइडर्स लगे हुए हैं, जिस वजह से आपको सही जार चुनने के लिए ख़ुद को परेशानी में नहीं डालना पड़ेगा. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने सिंक के पास एक खिड़की भी लगा रखी है, ताकि वो बाहर होने वाली एक्टिविटी का भी मज़ा ले सकें. (Luxurious Kitchen Of Bollywood Stars)

tribuneindia

ये भी पढ़ें: 84 करोड़ रुपये के प्राइवेट जेट समेत इन 5 बेहद लग्ज़री चीज़ों के मालिक हैं अजय देवगन और काजोल

3. सुज़ैन ख़ान 

अगर आपको काफ़ी स्टाइलिश और एलिट लुक अपने किचन का चाहिए, तो आप सुज़ैन ख़ान से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. उन्होंने अपने पूरे किचन को व्हाइट और ग्रे थीम पर रखा है. उनके किचन में ग्लास लगे हुए हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं. वो इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और उनका किचन इस बात का सबूत है. उन्होंने इस एरिया में ग्रे कलर की कुर्सियां डाल रखी हैं. 

vogue

4. आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट के किचन में आपको सबसे ज़्यादा फ्रिज पर लगे मैग्नेट्स आकर्षित करेंगे. उनके फ्रिज में आपको एक्ट्रेस की सारी फ़ेवरेट डिशेज़ मिल जाएंगी. उनके किचन में भी सिंक के ऊपर एक खिड़की लगी है. ये पूरा किचन व्हाइट कलर की थीम पर रखा गया है. ये उनकी सादगी को दर्शाता है. (Luxurious Kitchen Of Bollywood Stars)

5. कार्तिक आर्यन 

कार्तिक आर्यन ने एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किचन में काम करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो बर्तन धुलते नज़र आ रहे हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि एक्टर का किचन व्हाइट और ग्रे की थीम पर बना है. देखने से उनका किचन काफ़ी मिनिमल और सुंदर लग रहा है.

6. दीया मिर्ज़ा

दीया मिर्ज़ा ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपना किचन ग्रीन और टिकाऊ थीम पर रखा है. उनके किचन में ऐसे प्रोडक्ट्स यूज़ किए जाते हैं, जो सालों साल चलते रहें और उन्हें डीकंपोज़ करने की ज़रूरत न पड़े. इसमें पुराने सेरेमिक जार, कांच की बोतलें आदि शामिल हैं. 

dnaindia

7. शाहरुख़ ख़ान 

शाहरुख़ ख़ान ने एक बार नेटफ्लिक्स के टॉक शो पर अपने किचन का दीदार कराया था. इसमें वो अपने गेस्ट और अपनी पत्नी गौरी के लिए खाना बनाते नज़र आ रहे थे. उनका किचन व्हाइट और डार्क ब्राउन कलर की थीम पर है. किचन में हर एक चीज़ ऑर्गनाइज़ तरीके से रखी हुई है. नीचे की साइड में बर्तन और बाकी सामान रखने के लिए स्लाइडर्स लगे हुए हैं. 

twitter

ये भी पढ़ें: 45 करोड़ के अपार्टमेंट से लेकर 3 करोड़ की कार तक, इन 5 लग्ज़री प्रॉपर्टी की मालकिन हैं कटरीना कैफ़

8. कैटरीना कैफ़

लॉकडाउन के दौरान कैटरीना कैफ़ सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव दिखाई दी थीं. इस दौरान उन्होंने अपने किचन से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बर्तन धुलते हुए नज़र आ रही थीं. इस वीडियो में उनके किचन की आप एक झलक देख सकते हैं. 

9. मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा काफ़ी फ़िटनेस फ़्रीक हैं, ये बात सभी जानते हैं. उन्होंने एक बार अपना किचन में खाना बनाते हुए वीडियो शेयर किया था. उन्होंने अपने किचन को न्यूड शेड दिया है. इसके साथ ही वुडेन स्लाइडर्स इसकी ख़ूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.

10. सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने अपने किचन की झलक इस वीडियो में दिखाई थी. वीडियो में उनकी वाइफ़ माना शेट्टी अपने पति को लज़ीज़ रेसिपी तैयार करने की टिप्स देती नज़र आ रही हैं. उनके किचन में स्लाइडिंग खिड़की पर आपकी निगाहें टिक जाएंगी. इसके साथ ही ये व्हाइट थीम पर बनाया गया है, जिसमें कंट्रास्ट में लगाए गए वुडेन स्लाइडर्स इसको एलीगेंट बना देते हैं. 

बेहद लग्ज़ीरियस हैं स्टार्स के किचन. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल