दुबई(Dubai)संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के सात अमीरात में से एक है, जो अविश्वसनीय तेज़ी से विश्वपटल पर आगे बढ़ रहा है. दुबई में दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों का घर है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में 52,000 से अधिक करोड़पति, 2,430 बहु-करोड़पति हैं जिनकी सम्पति $10 मिलियन या उससे अधिक हो सकती है.
गंगन चुंबी इमारतें तो यहां शुरुआत हैं बल्कि इस देश में आपको ऐसे- ऐसे विचित्र नज़ारे देखने को मिलेंगे जो हमें शायद ही कहीं और मिलें. आइए, घर बैठे आपको भी इन नज़ारों से रुबारु करवाते हैं.
9. Falcon UAE का राष्ट्र पक्षी है इस वजह से इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है. उन्हें एयरप्लेन में फ्लाई करने की अनुमति है और इतना ही नहीं उन्हें अपनी सीट की भी अनुमति है.