‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं, लोग आते हैं लोग जाते हैं’
इस गाने से भीड़ से भरे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म्स याद आ जाते हैं. भीड़ होने के कारण ज़्यादातर स्टेशन्स गंदे और इनके वेटिंग रूम भी भरे हुए होते हैं, जिनकी सफ़ाई होना तो दूर लोगों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिलती.
मगर एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां के वेटिंग रूम को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे ये रेलवे स्टोशन का वेटिंग लाउंज है या कोई 5 स्टार होटल.
ये मदुरई रेलवे स्टेशन का वेटिंग लाउंज है, ऐसा वेटिंग लाउंज आपने अभी तक एयरपोर्ट में ही देखा होगा, लेकिन अब IRCTC भी इन चीज़ों की तरफ़ काफ़ी ध्यान दे रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी एंट्री फ़ीस 150 रुपये है. इतनी कम फ़ीस में यहां पर WiFi, खाने, ड्रिंक्स, वॉशरूम और चेंजिंग रूम की व्यवस्था है. इसके अलावा इंटरनेट को यूज़ करने के और भी अलग चार्जेज़ हैं.
यहां वेटिंग का समय दो घंटे है. इससे ज़्यादा ठहरने पर यात्रियों को 50 रुपये ज़्यादा देने होंगे.
आपको बता दें, ये वेटिंग लाउंज RMD Hotels और Resorts Pvt. Ltd. के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका लाइसेंस IRCTC ने इन्हें दिया है.
रिपोर्ट की मानें तो, रिटायरिंग रूम में बुफ़े और कपड़े धोने की सेवाओं, डॉक्टर ऑन कॉल सेवा और अन्य सेवाओं को अपग्रेड किया गया है.
अगर कहीं जाने का मन नहीं है, तो इस रेलवे स्टेशन पर चले जाइए.