मैगी का नाम मैगी पड़ने के पीछे की ये दिलचस्प कहानी मैगी लवर्स को पसंद आएगी

J P Gupta

भारत में नूडल्स मतलब मैगी. किसी भी दुकान पर आप नूडल्स मांगो तो आपको दुकानदार तुरंत मैगी पकड़ा देगा. हालांकि, इन दोनों में बहुत फ़र्क होता है, मगर इंडिया में मैगी और नूडल्स एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं. बैचलर्स से लेकर बच्चों तक और बड़ों से लेकर बूढ़ों तक सबको पसंद है मैगी. पर मैगी को ये नाम कैसे मिला, इसके बारे में जानते हैं आप? नहीं, तो कोई बात नहीं, आज आपके इस सवाल का भी जवाब दिए देते हैं.

blogspot

मैगी बनाने का आइडिया पहली बार एक स्विट्ज़रलैंड के Julius Michael Johannes Maggi को आया था, जो एक Entrepreneur थे. 1860 में उन्होंने पैक्ड फ़ूड के मार्केट में कुछ नया करने की ठानी. ये वो समय था जब स्विट्ज़रलैंड का मील उद्योग बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा था. इसलिए Julius एक चिकित्सक Fridolin Schuler के साथ मिलकर एक रेडीमेड फ़ूड बनाने में जुट गए. ऐसा फ़ूड जो रेडी टू ईट मतलब जो झटपट तैयार हो जाए.

indianveggiedelight

उन्होंने पहले जो दो प्रोडक्ट बनाए वो मार्केट में नहीं चले. मगर Julius ने हार नहीं मानी. 1886 उन्होंने आटा तैयार किया जो दाल और अलग-अलग प्रकार के अनाज से बना था. इससे बने नूडल्स और इनमें कुछ सब्ज़ियों को मिलाकर एक रेडी टू यूज़ सूप तैयार किया. ये पौष्टिक भी था और झटपट तैयार हो जाता था. 

twitter

अब बारी आई इस प्रोडक्ट को नाम देने की तब उन्होंने इसे अपना ही नाम दे दिया और इस तरह मैगी अस्तित्व में आई. चूंकि इसे वर्किंग क्लास के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया था तो स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने इसे सपोर्ट किया. इसकी मदद से सरकार महिलाओं को बाहर निकलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती थी. उस समय महिलाओं ने पुरुषों की तरह ही नौकरी करना बस शुरू ही किया था.

kanyamart

इस तरह सरकार की मदद से Julius ने मैगी ब्रैंड के नाम से ही कई अलग- अलग प्रकार के सूप मार्केट में उतारे. वो भी मैगी जितने पसंद किए गए. इसके बाद मैगी एक फ़ेमस ब्रैंड बन चुका था. इसकी सफ़लता को देखते हुए उन्होंने पेरिस, बर्लिन, सिंगेन, वियना(Vienna), लंदन और कुछ अमेरिकी शहरों में भी मैगी को बेचना शुरू कर दिया था.

tarladalal

1947 में Nestlé ने मैगी का अधिग्रहण कर लिया और 1983 में इसे भारत में पहली बार इंट्रोड्यूस किया गया. पूरी दुनिया में मशहूर दो मिनट में तैयार होने वाले ये नूडल्स भारत में आते ही मार्केट पर छा गए. लोगों को इसका स्वाद और झटपट तैयार होने वाला कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. आज भी हमारे देश में करोड़ों लोगों का फ़ेवरेट फ़ूड है मैगी.

alchetron

मैगी के इतिहास से जो बात समझ आती है वो ये कि जो मैगी आपको देर रात घर पर आने पर खाना न बनाने के झंझट से बचाती है उसकी खोज असल में महिलाओं के लिए की गई थी. इसलिए अगली बार जब मैगी बनाना तो उन्हें थैंक्स कहना न भूलना और साथ में Julius Michael Johannes Maggi को जिसने मैगी की खोज की थी. 


Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका