2013 में रंग-रूप के कारण इस मॉडल का मज़ाक बना था, अब लोग इसकी तुलना ‘Barbie’ से कर रहे हैं!

Pratyush

हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां लोग भगवान की भी आलोचना करते हैं. दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो, जिसके आलोचक न हों. लोग जैसे-जैसे नाम कमाते जाते हैं, उनकी बुराई भलाई करने वाले लोग बढ़ते जाते है. इन आलोचनाओं को अपनी ताकत बनाने का हुनर अगर आप सीख जाएं, तो शायद आप दुनिया में कोई भी मनचाहा मुकाम हासिल कर सकते हैं.

‘Australia’s Next Top Model’ के 2013 सीज़न में दक्षिण सूडानी-ऑस्ट्रेलियाई मॉडल Duckie Thot सबसे आगे थीं. इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद ​भी Duckie के लिए कामयाबी के रास्ते नहीं खुले. सोशल मीडिया में Duckie के रंग, वज़न और बालों का ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया और बुरा-भला कहा गया. यहां तक कि US Top Model की पूर्व प्रतिभागी Winnie Harlow ने भी उसे ‘Cauliflower Head’, यानि फूलगोभी का सिर कहा था.

ये बातें Duckie ने 2016 में ‘Teen Vogue’ के एक इंटरव्यू में बताईं. उसने बताया कि वो इस सब से टूट चुकी थी. बाद में उसे एक मेंटर Charlotte Dawson मिली, जिसके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ ​था. Dawson ने Duckie को काफ़ी प्रोत्साहित किया. हालांकि 2014 में Dawson ने आत्महत्या कर ली, लेकिन Duckie को उसका खोया हुआ आत्मविश्वास दोबारा दे गई.

अब Duckie Thot तीन साल बाद दोबारा सोशल मीडिया पर आई है और इस बार पूरे धमाके के साथ. Duckie के Instagram पर तीन लाख फॉलोअर्स हैं और फ़ैंस ने उसे ‘Barbie’ का खिताब भी दिया है. 

Source- Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका