जिमी नवल टाटा: रतन टाटा के छोटे भाई जो चकाचौंध और बिज़नेस से दूर जीते हैं एक साधारण सी ज़िंदगी

Kratika Nigam

Ratan Tata’s Younger Brother Jimmy: हम सब दशकों से रतन टाटा के बारे में सुनते आ रहे हैं उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हैं. रतन टाटा का व्यक्तित्व इतना विशाल है कि किसी और पर नज़र ही नहीं जाती है. मगर क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा के एक छोटे भाई भी हैं, जिनका नाम जिमी नवल टाटा है. रतन टाटा के भाई होने के बावजूद भी वो ख़ुद को इस बिज़नेस और चकाचौंध भरी ज़िंदगी से दूर रखते हैं और एक शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं.

Image Source: telugustop

ये भी पढ़ें: रतन टाटा के 15 प्रेरणादायक विचारों को अमल कर लिया तो असफलता में भी हिम्मत नहीं हारेंगे

आइए रतन टाटा के बारे में नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई जिमी नवल टाटा (Ratan Tata’s Younger Brother Jimmy) के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं:

TOI के अनुसार,

नवल टाटा असल में टाटा परिवार के सदस्य नहीं थे. सर रतनजी टाटा की पत्नी नवाजबाई ने नवल टाटा को गोद लिया था. 84 साल के जिमी नवल टाटा बहुत अच्छे स्क्वैश खिलाड़ी थे.

Image Source: theracketlife

Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, जिमी नवल टाटा, जो टाटा संस और कई अन्य टाटा कंपनियों में शेयरहोल्डर हैं, 1989 में अपने पिता नवल टाटा की मृत्यु के बाद वसीयत के अनुसार सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी बन गए. टाटा संस को लिखे उनके जुलाई 2015 के पत्र के अनुसार, उनके पास 3,262 साधारण शेयर हैं, जिनकी सब्जेक्ट लाइन है, ‘In case of liquidation of Tata Sons Ltd’ जिसमें उन्होंने “10 लाख करोड़ शेयर से अधिक के ब्रेक-अप मूल्य का अनुमान लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिमी रतन टाटा से दो साल छोटे हैं और 90 के दशक में रिटायर होने से पहले उन्होंने विभिन्न टाटा कंपनियों में काम किया था. वो मुंबई के कोलाबा में Hampton Court की 6 फ़्लोर पर एक पॉश 2 BHK अपार्टमेंट में रहते हैं. रतन टाटा की तरह ही इनके छोटे भाई ने भी शादी नहीं की है. अपने इस लग्ज़ीरियस फ़्लैट में वो बिल्कुल अकेले रहते हैं. यहां तक कि इनके पास मोबाइल फ़ोन भी नहीं है. पड़ोसी उन्हें एक इंट्रोवर्ट बैचलर के रूप जानते हैं.

Image Source: scoopwhoop

जब TOI ने साइरस मिस्त्री के मुद्दे पर उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने ये कहते हुए अख़बार को 6 बड़ी फ़ाइलें सौंपीं, “आप मेरे बारे में क्या जानना चाहते हैं और मेरी राय यहां है?

ये भी पढ़ें: 15 बातें जो साबित करती हैं कि रतन टाटा न केवल बेहतर बिज़नेसमैन हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं

TOI के मुताबिक, उन फ़ाइल्स में कई सालों से सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टियों और टाटा संस के बोर्ड को संबोधित कई पत्र शामिल हैं जो ज़्यादातर बोर्ड के फ़ैसलों से नाख़ुश थे. फ़ाइल में ज़्यादातर टाटा समूह से संबंधित अख़बार की कटिंग भी थीं.

Image Source: moneycontrol

रिपोर्ट के अनुसार, रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच चल रहे झगड़े में जिमी भले ही सामने से न आए हों, लेकिन इस मामले को उन्होंने काफ़ी सूझ-बूझ से आगे बढ़ाया है, शायद बॉम्बे हाउस में किसी की तुलना में अधिक सावधानी से. जिमी ने न्यूज़पेपर को बताया कि, साइरस को हटाने के लिए वो जान-बूझकर बैठकों से दूर रहे हैं.

Image Source: telegraphindia

आपको बता दें, रतन टाटा 11 जनवरी 2023 को अपने छोटे भाई जिमी नवल टाटा को याद करते हुए Instagram पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की थी. कैप्शन देते हुए रतन टाटा ने लिखा ‘वो ख़ुशी के दिन थे. हमारे बीच कुछ नहीं आया. (1945 मेरे भाई जिमी के साथ)’.

https://www.instagram.com/p/CnOT8szsqKX/

इस तस्वीर को बिज़नेसमैन हर्ष गोयंका सहित 3 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे