क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार

J P Gupta

Causes Of Dark Lips: गुलाबी या पिंक होंठ सुंदर लगते हैं. गानों से लेकर कविताओं तक में इन्हें महिलाओं की ख़ूबसूरती बयां करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. लेकिन महिलाएं ही नहीं पुरुषों के होंठ पिंक हो तो वो भी सुंदर दिखाई देते हैं, उनकी तुलना में जिनके होंठ काले होते हैं. 

Amazon

होंठ यदि काले होते हैं तो इसका मतलब ये भी होता है कि आप हेल्दी नहीं हैं. क्यों होते हैं होंठ काले और कैसे पुरुष अपने होठों को काला होने से बचा सकते हैं आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें: Hair Colour For Mens: ये हैं वो 7 कूल हेयर कलर ट्रेंड्स जो भारतीय पुरुष के लिए हैं परफ़ेक्ट

होंठ काले होने के कारण (Causes Of Dark Lips)

gqindia

होंठ काले होने के कई कारण हैं, जैसे अधिक समय तक धूप में रहना, डिहाइड्रेशन, प्रदूषण आदि. इनसे होठों के ऊपर की सतह सूखने लगती है और डेड सेल्स बन कर होंठ फटने लगते हैं, इसका नतीजा काले होठों के रूप में सामने आता है. इसके अलावा धूम्रपान करने, अधिक कैफ़ीन पीने से और किसी चीज़ से एलर्जी होने के कारण भी होंठ काले पड़ सकते हैं.

काले होंठ को सही करने के घरेलू उपाय (Home Remedies To Treat Dark Lips)

ये भी पढ़ें: Dark Knuckles: मेन्स की उंगलियों की पोरों पर कालापन क्यों होता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं

1. घी (Ghee)

medicalnewstoday

धूप में ज़्यादा देर तक रहने पर होंठ काले पड़ने लगते हैं. इससे बचने के लिए होठों पर घी लगाएं. एक-दो बूंद घी की लेकर होंठों पर मसाज करें. इससे वो मॉइश्चराइज रहेंगे और काले नहीं पड़ेंगे.

2. चुकंदर और पेट्रोलियम जेली (Beetroot And Petroleum Jelly)

WorldWisdomNews

थोड़ा चुकंदर का रस लें और उसमें वैसलीन यानी पेट्रोलियम जेली मिला लें. इसे लिप्स पर लगाएं. कालापन दूर हो जाएगा.

3. नींबू (Lemon)

IzzyCooking

रोज़ाना रात में नींबू को काटकर होंठों पर उसे रगड़ कर सोएं. सुबह ठंडे पानी से लिप्स धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से होठ पिंक होना शुरू हो जाते हैं.

4. हल्दी (Turmeric)

Sattva Sugandha

एक बड़े चम्मच दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को होंठों पर रगड़ें. 5 मिनट तक ऐसा रहने दें और फिर पानी से धो लें. सूख जाने पर मॉइस्चराइजर लगाएं, जल्दी लाभ मिलेगा.

5. एलोवेरा (Aloe Vera)

Foreo

रोज़ाना अपने लिप्स पर एलोवेरा जेल लगाएं. कुछ देर बाद पानी से लिप्स धो लें. इससे भी काले होंठों से जल्दी छुटकारा मिलता है. 

6. अनार (Pomegranate)

Love and Lemons

1 बड़ा चम्मच अनार के दाने, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 बड़ा चम्मच ताज़ा डेयरी क्रीम मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को होठों पर 3 मिनट के लिए लगाएं. बाद में पानी से धो लें, फ़ायदा मिलेगा.

7. बादाम का तेल (Almond Oil)

Soapy Twist

रोज़ रात को सोने से पहले एक या दो बूंद बादाम के तेल की अपने होठों पर मालिश करें. इससे भी राहत मिलेगी.

8. सरसों का तेल (Mustard Oil)

Stylecraze

दिन में एक बार अपने होठों पर सरसों के तेल की एक से दो बूंद लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें. इससे भी फ़ायदा मिलेगा.

Note: इन सभी घरेलू नुस्खों को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ज़रूर ले लें. अगर इनसे भी आराम न मिले तो एक्सपर्ट्स से ज़रूर मिलें. वो कुछ थेरेपी के ज़रिये इन्हें ठीक करने की कोशिश करते हैं. जैसे Q-switch Laser थेरेपी,  PRP थेरेपी और Lip Micropigmentation थेरेपी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
हद से ज़्यादा प्यार भी बन सकता है सिर दर्द, रिलेशनशिप में भूल कर भी न करें ये 7 गलतियां