गर्मियों में ऑफ़िस या कॉलेज में कूल और स्टालिश दिखने के लिए लोग परेशान रहते हैं. आपकी इस परेशानी का हल बैगी ट्राउज़र्स हो सकती हैं. इन्हें पहनकर आप मॉडर्न भी दिखेंगे और कूल भी. खाकी कलर के अलग-अलग शेड्स में मिलने वाली ये पैंट्स आजकल ट्रेंड में हैं. चलिए आज आपको बताते हैं कुछ लेटेस्ट बैगी पैंट्स के बारे में, जिन्हें पहनकर मेन्स अपने फ़ैशन स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.
1. Beige Cigarette Trousers
किसी भी फ़ंक्शन या फिर पार्टी में आप इन्हें पहन सकते हैं. ये मेन्स को सिंपल और वैरियबल लुक देगा, जिसे नोटिस किए बिना कोई नहीं रह पाएगा. इनके साथ व्हाइट शर्ट या फिर टी-शर्ट पहनी जा सकती हैं.
2. Beige Linen Trousers
ये अधिकतर ब्राउन कलर में मिलती हैं, जो इसका एक उम्दा शेड है. लिनेन के दीवानों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. सफ़ेद कमीज़ पर ये आपको फ़ॉर्मल लुक देगी.
3. Beige Formal Pants
इंटरव्यू, ऑफ़िस और मीटिंग्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ये आपके फ़ॉर्मल लुक वाली परेशानी का तोड़ हैं. ये किसी भी फ़ॉर्मल शर्ट के साथ अच्छी लगेंगी.
4. Beige Cropped Trousers
आजकल ये ट्राउज़र्स ट्रेंड में हैं. जिन लोगों को क्रॉप्ड पतलून पहनना पसंद है उनके लिए ये बेस्ट हैं. ये आपको Unique लुक देंगी. इन्हें आप ब्लैक कैज़ुअल शूज़ के साथ पहनें.
5. Beige Cotton Trousers
Beige Cotton Trousers शुरुआत से ही ट्रेंड में हैं. इन्हें गर्मियों के लिए बेस्ट ट्राउज़र्स कहा जाता है. इन्हें Daily Usable Trousers भी कहा जाता है. कॉटन की इस पतलून के साथ कोई भी मैचिंग शर्ट आपको मॉर्डन लुक देने के लिए काफ़ी है.
6. Beige Chino Pants
इन्होंने तेज़ी से मार्केट में अपनी जगह बनाई है. इन पतलूनों की मोहरियों पर अलग-अलग डिज़ाइन्स बनाए जाते हैं. Elegant लुक के लिए आप इन्हें मैचिंग ब्लेज़र के साथ पहनें.
Beige Trousers इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें :
-अपने लिए सही विकल्प चुनें.
-कमर का साइज़ परफ़ेक्ट होना चाहिए. ध्यान रहे की ये लूज़ न हों.
-इनके साथ हमेशा कूल दिखने वाले मैचिंग कपड़े ही पहनें.
-रेगुलर बेसिस पर इन्हें न धोंए.
-आप लंबी Beige Trousers भी ख़रीद सकते हैं.
-इनके साथ हमेशा लाइट कलर के ही मैचिंग कपड़े पहनें.
अब कोई पूछे कि पार्टी या ऑफ़िस में क्या पहन कर जाएं, तो उन्हें Beige Trousers का नाम बता देना.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.