Men’s Fashion Trends In 2023: बेशक, मेन्स को क्या पहनना है या फिर कौन-सा स्टाइल उनपर जचेगा ये बताना थोड़ा कठिन है, लेकिन हम कोशिश तो कर ही सकते हैं. ऐसी ही कोशिश करते रहे हैं फ़ैशन डिज़ाइर्स, जो लोगों को उनकी सोच के हिसाब से कपड़े डिज़ाइन करने में लगे रहते हैं. (Summer Fashion Trends)
कुछ ऐसा जो उनकी पर्सनैलिटी को शूट करे. इसमें भी कोई शक नहीं कि वो कामयाब होते हैं. तो ज़्यादा देर न करते हुए चलिए जानते हैं इस साके कुछ ऐसे Men’s Fashion Trends के बारे में जो काफ़ी चर्चा में हैं. इस समर यानी गर्मियों में आपको भी इन्हें ट्राई करना चाहिए…
Men’s Fashion Trends 2023 Summer
ये भी पढ़ें: Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
1. नियॉन शर्ट (Neon Shirt)
कोरोना काल की समाप्ती की घोषणा के बाद से ही डिज़ाइनर्स नए-नए कपड़े डिज़ाइन करने में लग गए थे. उन्होंने लोगों को चमकीले रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर लोगों की ज़िंदगी में ब्राइटनेस लाने की कोशिश की. ये हिट भी रही. अब मार्केट में नियॉन शर्ट तेज़ी से बिक रही हैं. बहुत से फ़ैशनेबल मेन्स के वार्डरोब का ये हिस्सा हैं. ख़रीदने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: Men’s Denim Jackets को इन 7 तरीकों से करें स्टाइल, जिसमें दिखेंगे आप और भी स्टाइलिश
2. बैगी फ़िट जीन्स (Baggy Fit Jeans)
गर्मियों में लोग खुले कपड़े पहनना पसंद करते हैं, इसलिए बैगी फ़िट जीन्स एक बार फिर से ट्रेंड में है. पहले बैगी जीन्स महिलाएं अधिक पहनती थीं, लेकिन अब मेन्स के बीच में भी ये काफ़ी फ़ेमस हो रहा है. कार्तिक आर्यन, जस्टिन बीबर जैसे स्टार्स भी पहनना पसंद करते हैं. आप भी इसे ज़रूर ख़रीदिये. (Men’s Fashion Trends In 2023)
3. रेगुलर फिट टी-शर्ट (Regular Fit T-shirts)
टी-शर्ट भी मेन्स पर ख़ूब जंचती है. समय-समय पर मेन्स ने इन्हें आसानी से कैरी कर ये बताया है. ये बहुत ही आरामदायक होती हैं और गर्मियों में इन्हें आसानी से पहना जा सकता है. Loewe, Ami, Dolce and Gabbana, Etro, Kenzo और Armani जैसे लग्जरी ब्रांड्स ने भी इन्हें अपनाया है. ऐसी टी-शर्ट ख़रीदने के लिये यहां क्लिक करें. (Men’s Fashion Trends)
4. स्केलेटन वॉच विद लेदर स्ट्रैप (Skeleton Watch With Leather Strap)
क्लासी घड़ियां हर मेन्स पहनना पसंद करते हैं. आजकल भले ही डिजिटल वाच का ज़माना हो, लेकिन पुरानी लेदर स्ट्रैप वाली घड़ियां अभी भी ट्रेंड में हैं. जैसे फ़ास्ट्रैक की ये घड़ी जिसमें मल्टी लेयर स्केलेटन डायल है. इसे ख़ास लेदर के स्ट्रैप में कसा गया है. कुछ समय पहले हुए Cannes Film Festival में बहुत से सेलेब्स ये घड़ी पहने दिखाई दिए थे. इसे यहां क्लिक कर आप ख़रीद सकते हैं.
5. जूते (Footwear)
जूते के बिना तो आपका लुक अधूरा ही कहलाएगा. इसलिए लेटेस्ट और ट्रेंडी जूते पहनना भी ज़रूरी है. ब्लैक लेदर के Double Monk Mules इसमें आपकी हेल्प कर सकते हैं. इन्हें पहनकर आप बहुत ही कूल दिखेंगे. इन्हें आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह से पहन सकते हैं. इन्हें ख़रीदने के लिए यहां क्लिक करें.
6. मेन्स स्क्वायर सनग्लासेस (Mens Square Sunglasses)
सनग्लासेस के बिना गर्मी में बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आपके वार्डरोब में ये भी होने चाहिए. आजकल स्क्वायर सनग्लासेस बहुत से मेन्स पहने दिखाई दे जाते हैं. हैं. Elegante का ये सनग्लास भी काफ़ी कूल है. ये UV प्रोटेक्टेड स्टाइलिश पोलराइज़्ड सनग्लासेस हैं इन्हें पहनकर आप धांसू दिखेंगे. ख़रीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
7. फ़्लिप फ़्लॉप (Flip Flop)
गर्मियों में बहुत से लोगों का मन जूते पहनने का नहीं होता. इसलिए वो स्टाइलिश स्लिपर्स की तलाश में रहते हैं. ऐसे मेन्स को Flite की ये फ़्लिप फ़्लॉप ज़रूर पसंद आएगी. ये चप्पल बहुत ही कंफ़र्टेबल है और फ़ैशनेबल भी. इसे आप यहां क्लिक कर अपना बना सकते हैं.
8. हैट (Hat)
गर्मियों में घूमने का प्ला तो होता ही ऐसे में सूर्य की ख़तरनाक UV किरणों से ख़ुद को बचाने के लिए टोपी की ज़रूरत होगी. ये ब्लैक कलर की सूती हैट आपके काम आ सकती है. ट्रेकिंग, आउटिंग, हाइकिंग, पूल, पिकनिक, रोड ट्रिप के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. सेलेब्स भी आजकल ऐसी हैट्स पहनते हैं. इसे ख़रीदने के लिए यहां क्लिक करें.
जल्दी से इन्हें अपने वार्डरोब का हिस्सा बना लीजिए.