पेश हैं दुनिया के 10 ख़ूबसूरत मंदिर जो अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए हैं काफ़ी मशहूर

Maahi

Most Amazing & Beautiful Temple In The World: भारत अपने प्राचीन और ख़ूबसूरत मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. भारतीय मंदिरों की प्राचीन वास्तुकला पर्यटकों को सोचने पर मजबूर कर देती है. लेकिन दुनियाभर में विभिन्न धर्मों से जुड़े ऐसे कई ख़ूबसूरत मंदिर हैं, जो अपने शानदार आर्किटेक्ट के लिए ख़ासे जाने जाते हैं. इनमें से कई मंदिर ऐसे भी हैं जो हिंदू धर्म से जुड़े भगवानों को समर्पित हैं. इंडोनेशिया से लेकर थाईलैंड में ऐसे कई ख़ूबसूरत मंदिर हैं जिन्हें देखने हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटक आते हैं. इन मंदिरों की ख़ासियत ये है कि ये सदियों पुराने हैं. 

ये भी पढ़िए: ये हैं विश्व की वो 16 अद्भुत इमारतें जिनकी वास्तुकला अविश्वसनीय और अकल्पनीय है

चलिए जानते हैं दुनिया के ये प्राचीन और ख़ूबसूरत मंदिर किन-किन देशों में स्थित हैं-

1- Wat Rong Khun (थाईलैंड) 

थाईलैंड के चियांग राय प्रांत में एक बौद्ध मंदिर विदेशी सैलानियों के बीच व्हाइट टेंपल के नाम से मशहूर है. ये मंदिर अपने ख़ूबसूरत आर्किटेक्ट के कारण दुनियाभर में काफ़ी पॉपुलर है. ये थाईलैंड के मंदिर नवनिर्मित मंदिरों में से एक है, जिसमें आधुनिक वास्तुकला दिखाई देगी. साल 1997 से इस परियोजना पर अब तक 1,080 मिलियन थाईबाथ खर्च किया जा चुका है. ये मंदिर अब भी निर्माणाधीन है, लेकिन अब भी ये सुनिश्चित नहीं है कि ये 2070 तक पूरा हो पायेगा. 

Reckontalk

2- Angkor Wat (कंबोडिया) 

कंबोडिया के अंगकोर में स्थित ये ख़ूबसूरत मंदिर पहाड़ों व मंदिरों का एक अनूठा संयोजन है. ये दुनिया के सबसे बड़े और ख़ूबसूरत धार्मिक स्मारकों में से एक है. ये मंदिर 162.6 हेक्टेयर भूमि पर फ़ैला हुआ है. इसका निर्माण 12वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में हुआ था. खमेर साम्राज्य (दक्षिण एशिया में हिंदू-बौद्ध साम्राज्य) के दौरान बना ये मंदिर ‘भगवान विष्णु’ को समर्पित है, लेकिन 12वीं शताब्दी के अंत में इसे बौद्ध मंदिर में बदल दिया गया.

Reckontalk

Most Amazing & Beautiful Temple In The World

3- Prambanan Temple (इंडोनेशिया)

9वीं शताब्दी में निर्मित ‘प्रम्बानन मंदिर’ इंडोनेशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और दक्षिण पूर्व एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है. ये 240 मंदिरों वाला एक परिसर है, जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के तौर पर नामित किया है. प्रम्बानन मंदिर तीन महान हिंदू देवताओं ब्रह्मा- सृष्टि के निर्माता, विष्णु- सृष्टि के संरक्षक और शिव- बुरी शक्तियों के विध्वंसक को समर्पित है.

Reckontalk

4- Gawdawpalin Temple (म्यांमार) 

गावडपलिन मंदिर बर्मा (म्यांमार) के बागान इलाक़े में स्थित है. साल 1975 में 12वीं शताब्दी में बना ये बौद्ध मंदिर 6.5 तीव्रता के भूकंप के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. मंदिर के पास ही स्थित ‘बागान संग्रहालय’ में क्षतिग्रस्त हुई कई तस्वीरों और खजाने को रखा गया है. गावडपलिन मंदिर खोखली गु-शैली के मंदिर की शैली से संबंधित है.

Reckontalk

5- Karnak (मिस्र)

कर्णक दुनिया का सबसे बड़ा प्राचीन धार्मिक स्थल है, जो तीन मुख्य मंदिरों से बना एक परिसर है. इसकी सबसे प्रसिद्ध विशेषताओं में से एक हाइपोस्टाइल हॉल है, जिसमें 134 विशाल स्तंभ हैं, जो 60 फ़ीट की ऊंचाई तक और 10 फ़ीट के पार हैं. कर्णक धार्मिक स्थल को पूरा होने में लगभग 1500 साल लग गए थे. 

Reckontalk

6- Thatbyinnyu Temple (म्यांमार) 

12वीं शताब्दी में निर्मित ‘थाटबयिंनयु मंदिर’ म्यांमार का सबसे ऊंचा मंदिर है. ‘थाटबयिंनयु’ शब्द का अर्थ है सर्वज्ञता, जो बुद्ध के प्रवेश करने के बाद शांति से और बिना पसीना बहाए ज्ञानोदय की स्थिति का वर्णन करता है. इस मंदिर की छत में सिंहासन पर बुद्ध की एक मूर्ति विराजमान है. ये सिंहासन नहीं, कमल का सिंहासन है. 

Reckontalk

7- Philae Temples (मिस्र) 

फ़िलै में मंदिरों के सबसे पुराने अवशेष लगभग 400 ईसा पूर्व के हैं. ये मंदिर देवी आइसिस को समर्पित थे जिन्हें नासिर झील के इन पवित्र द्वीपों की देवी माना जाता है. ग्रीक में ‘फ़िलै’ का अर्थ है ‘अंत’, जो मिस्र की सबसे दक्षिणी सीमा को परिभाषित करता है. टॉलेमी द्वितीय द्वारा शुरू किये गए इस मंदिर को रोमन सम्राटों द्वारा पूरा किया गया था. 

Reckontalk

8- Temple Of Heaven (चीन)

15वीं सदी में बना ये मंदिर चीन के प्रमुख धार्मिक इमारतों में से एक है. चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित ‘टेंपल ऑफ़ हेवन’ एक ताओवादी मंदिर है. इस  मंदिर का निर्माण ‘मिंग राजवंश’ के सम्राट योंगल द्वारा अपने निजी मंदिर के रूप में किया गया था. इस मंदिर में वो अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते थे और अपने लोगों के पापों का प्रायश्चित करते थे. इस मंदिर की वास्तुकला बेहद शानदार है. 

Reckontalk

9- Borobudur Temple (इंडोनेशिया) 

ये दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर है. इसके साथ ही ये दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे प्रसिद्ध पुरातत्व स्थलों में से एक है. ये इंडोनेशिया के सबसे बड़े पर्यटक स्थल के तौर पर भी जाना जाता है. 9वीं शताब्दी इस मंदिर को अक्सर दुनिया के 7 अजूबों में शामिल किया जाता है. स्थानीय लोग ‘बोरोबुदुर मंदिर’ को ‘चंडी बोरोबुदुर’ भी कहते हैं.

Reckontalk

10- Temple of Confucius (चीन)

479 ईसा पूर्व में निर्मित ये चीन के सभी कन्फ्यूशियस मंदिरों में सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध है. ये कन्फ्यूशियस के होमटाउन कुफू में स्थित है. सन 1994 में इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल नामित किया गया था. ये मंदिर चीनी लोक धर्म और अन्य पूर्वी एशियाई धर्मों में कन्फ्यूशियस और ऋषियों और कन्फ्यूशीवाद के दार्शनिकों के लिए पूजा स्थल के तौर पर बनाया गया था. 

Reckontalk

ये भी पढ़िए: देश के ऐतिहासिक मंदिरों और इमारतों की ख़ूबसूरती देखनी है तो ये 16 तस्वीरें देख लो

आपको ये भी पसंद आएगा
भारतीय मूल के 10 CEO, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
सिगरेट पीने के मामले में कौन सा देश है टॉप पर, जानिए भारत समेत इन 10 देशों का हाल
दुनिया का सबसे महंगा आलू, जिसके 1 किलो की क़ीमत में एक तोला सोना ख़रीदा जा सकता है
डिज़ाइन और कलाकारी के मामले में ये हैं दुनिया के 10 सबसे ख़ूबसूरत और भव्य एयरपोर्ट
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जिसमें हैं 44 प्लेटफ़ॉर्म और जहां से रोज़ गुज़रती हैं 660 ट्रेनें