भारत के इस क़िले को कहा जाता है ख़ौफ़ का दूसरा नाम, शाम होते ही नहीं ठहरता कोई

Nripendra

भारत अपने लंबे-चौड़े इतिहास के लिए भी जाना जाता है. आज भी प्राचीन समय में बनाई गईं कई इमारतों को यहां देखा जा सकता है. ख़ासकर, राजा-महाराजाओं द्वारा बनाए गए क़िले विश्व भर से आने वाले सैलानियों को काफ़ी ज़्यादा प्रभावित करते हैं. भारत के प्राचीन क़िले वीर-गाथाओं के साथ-साथ अपनी कई ख़ास विशेषताओं के लिए भी जाने जाते हैं. इसी क्रम में हम आपको महाराष्ट्र के एक ऐसे प्राचीन क़िले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत के सबसे ख़तरनाक क़िलों में शामिल किया गया है. आइये, जानते हैं इस क़िले की पूरी कहानी.

कलावंती क़िला

tripoto

इस ख़ौफ़नाक क़िले का नाम है कलावंती क़िला, जो महाराष्ट्र में पनवेल और माथेरन के मध्य स्थित हैं. वहीं, यह प्राचीन क़िला प्रबलगढ़ क़िले के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस क़िले का नाम क्षत्रपति शिवाजी के समय रानी कलावंती के नाम पर रखा गया था. कलावंती नाम पड़ने से पहले इस क़िले का नाम ‘मुरंजन’ था.

ऊंचाई पर स्थित

treksandtrails

इस क़िले को ख़ौफ़नाक बनाने का काम करती है इसकी ऊंचाई. माना जाता है यह क़िला 2300 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है. अब आप अंदाज़ा लगा लीजिए कि यह कितना ख़तरनाक है.   

ये भी पढ़ें : भारत का वो रहस्यमयी क़िला, जहां कहते हैं कि यहां के गढ़े ख़ज़ाने की रक्षा भूतों का झुंड करता है

रोमांचकारियों का मुख्य स्थल

dilsedeshi

यह क़िला रोमांच का शौक़ रखने वालों को काफ़ी ज़्यादा आकर्षित करता है. यहां का ट्रैकिंग अनुभव लेने के लिए दूर-दूर के एडवेंचर प्रेमी आते हैं. लेकिन, इस क़िले की चढ़ाई वही लोग कर सकते हैं, जो मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त हो. कमज़ोर दिल वाले यहां भूल से भी चढ़ाई न करें.

चट्टानों को काटकर बनाया गया रास्ता 

wikipedia

यहां ट्रैकिंग करने के लिए कोई साधारण रास्ता नहीं है. चट्टानों को काट-काटकर रास्ता बनाया गया है, जो काफ़ी ज़्यादा ख़तरनाक है. अगर किसी का पैर फिसला, तो वो सीधे मौत के मुंह में जाएगा. 

शाम के बाद कोई नहीं टिकता

salilmahadik

यह क़िला कुछ ज़्यादा ही ऊंचाई पर बनाया गया है. ऊपर न ही पानी मिलेगा और न ही बिजली की कोई व्यवस्था है. इसलिए, कोई यहां शाम के बाद नहीं ठहरता है. 

आने का सही समय 

theculturetrip

अक्टूबर से लेकर मई तक यहां आने का सही समय माना जाता है. वहीं, बारिश के मौसम में यहां न आने के लिए कहा जाता है, क्योंकि चट्टानी रास्ता फिसलन भरा हो जाता है.   

मनहूस हो चुकी है यह जगह

patrika

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह जगह अब मनहूस हो चुकी है. यहां कई लोग अपनी जान गवां बैठे है. यही वजह है कि यहां नकारात्मक शक्ति का वास है. वहीं, कई लोग यहां आत्महत्या भी कर चुके हैं. लेकिन, किले के भुतहा होने से जुड़े फिलहाल कोई सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं है. 

ये भी पढ़ें : शनिवार वाड़ा : मराठाओं का वो ऐतिहासिक क़िला जहां अब भूत-प्रेतों ने डाल रखा है डेरा

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका