गधी के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, क़ीमत हैरान कर देगी

Nripendra

पनीर का उपयोग अमूमन हर घर में किया जाता है. इससे बने स्वादिष्ट व्यंजन जैसे बटर पनीर, पालक पनीर या मटर पनीर को लोग चटकारे लेकर खाते हैं. वहीं, ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि पनीर को गाय के दूध से बनाया जाता है और इसकी क़ीमत इतनी ज्यादा भी नहीं होती कि इसे एक आम इंसान खा न पाए. लेकिन, आपसे अगर पूछा जाए कि क्या आपने गधी के दूध से बना पनीर खाया है, तो आपका जवाब क्या होगा? चौकिए मत, दुनिया का सबसे महंगा पनीर गधी के दूध से ही बनाया जाता है. पढ़ें यह पूरा आर्टिकल और जानें इस बारे में पूरी जानकारी. 

pixabay

गधी के दूध से बना सबसे महंगा पनीर 

esnoticia

इस ख़ास पनीर का नाम है ‘प्यूल चीज़’. यह एक सर्बियाई पनीर है, जिसे गधे के एक ख़ास प्रजाति ‘बाल्कन’ के दूध से तैयार किया जाता है. लेकिन, इसमें सिर्फ गधी का दूध इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि इसमें 60 प्रतिशत बाल्कन का दूध और 40 प्रतिशत बकरी का दूध मिलाया जाता है, तब जाकर तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर. है न दिलचस्प. 

कितनी है क़ीमत?

myfermentedfoods

एक रिपोर्ट के अनुसार एक किलो ‘प्यूल च़ीज’ की क़ीमत 1130 डॉलर यानी लगभग 82 हज़ार होती है. अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि गधी का यह पनीर कितना महंगा है. आगे जानिए कहां बनता है यह ख़ास पनीर.   

कहां बनता है यह पनीर? 

pixabay

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ख़ास पनीर का उत्पादन हर देशों में नहीं किया जाता है. ‘प्यूल चीज़’ को सर्बिया के ‘ज़साविका स्पेशल नेचर रिजर्व’ में तैयार किया जाता है. अब सोच लीजिए यह कितना स्पेशल है.   

ये भी पढ़ें : ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी वाइन्स, क़ीमत जानकर अच्छे-अच्छों का नशा उतर जाएगा

क्यों है यह इतना महंगा?  

pixabay

अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर क्या कारण है ‘प्यूल चीज़’ के इतने महंगे होने का, तो हम बता हैं कि इस पनीर की क्वालिटी और बनने की जटिल प्रक्रिया इसे महंगा बनाने का काम करती है. एक किलो ‘प्यूल चीज़’ को बनाने में लगभग 25 लीटर बाल्कन गधी के दूध की जरूरत होती है. इसके बाद एक जटिल प्रक्रिया के तहत इस पनीर को अंतिम रूप दिया जाता है.    

ज़साविका स्पेशल नेचर रिजर्व

pixabay

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस ख़ास चीज़ को सर्बिया के ‘ज़साविका स्पेशल नेचर रिजर्व’ में बनाया जाता है. अब जरा यह भी जान लीजिए कि इस फ़ार्म को बनाने का श्रेय किसे जाता है. उस शख़्स का नाम है स्लोबोडन सिमिक, जिनसे इस फ़ार्म को स्थापित किया. इस फ़ार्म में गधे की दुर्लभ प्रजाति ‘बाल्कन’ को संरक्षित किया गया है.  

ये भी पढ़ें : गयी भैंस पानी में! रिसर्च के अनुसार, भविष्य में कॉकरोच का दूध बन सकता है एक पौष्टिक आहार

सिमिक की सीक्रेट रेसिपी   

guim.co.uk

बता दें कि गधी के दूध से पनीर बनाना इतना आसान काम नहीं है. दरअसल, इसे जमाने के लिए इसमें पर्याप्त मात्रा में कैसिइन (casein) नहीं होता है. इसे गाढ़ा करने के लिए फ़ार्म के संस्थापक सिमिक एक सीक्रेट तरीक़ा अपनाते हैं. सिमिक को अपने पर गर्व है कि वो दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनाते हैं.   

उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इस लेख और इस ख़ास ‘प्यूल चीज़’ को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.    

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका