एक विश्व नेता होना बड़े ही ज़िम्मेदारी का काम होता है. जितना बड़ा ओहदा उतनी ही बड़ी ज़िम्मेदारियां भी. मगर इन ज़िम्मेदारियों के साथ – साथ कई बार कुछ फ़ायदे भी आते हैं. जिन में की एक सबसे बड़ा है आलीशान घर में रहना. ऐसे- ऐसे घर जिन की बनावट से लेकर इतिहास तक सब कुछ बहुमूल्य है. आप राष्ट्रपति भवन के बारे में तो जानते हैं मगर क्या आपको बता हैं दुनिया के बाक़ी विश्व नेता किसे अपना घर बुलाते हैं? और वो कितने आलीशान और महंगे हैं ? नहीं न, तो चलिए हम बताते हैं:
1. चीन – झोंगनानहाई (Zhongnanhai)
चीन के राष्ट्रपति का ये निवास 1421 में बनाया गया था. यह बीजिंग में स्थित है. इस ऐतिहासिक इमारत पर आपको चीन की कुछ सबसे पुरानी कलाकृति देखने को मिलेगी. इस अद्धभुत इमारत की क़ीमत लगभग 31,36,41,30,00,000 रुपये होगी.(गिनते रहिये)
2. दक्षिण कोरिया – चेओंग वा डेस (Cheong Wa Dae)
यह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. Cheong Wa Dae का मतलब ‘नीली टाइलों का मंडप’ होता है इसलिए इसे ‘नीला घर’ भी कहा जाता है. इसका निर्माण 1989 में शुरू हुआ था. यह 62 एकड़ में फैला हुआ है. इस ताक़तवर बिल्डिंग की क़ीमत लगभग 1,12,02,33,00,000 रुपये होगी.
3. रूस – क्रेमलिन (The Kremlin)
Kremlin का अर्थ है एक रूसी शहर के भीतर एक क़िला. मॉस्को में स्थित ये बेहद शानदार इमारत 1482–1495 के बीच में बनी थी. ये ऐतिहासिक इमारत यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है. आज यह रूस के राष्ट्रपति, व्लादिमीर पुतिन का आधिकारिक निवास है. आज के समय में इसकी क़ीमत लगभग 3,04,70,05,200 रुपये होगी.
4. रोम – क्विरिनल पैलेस (Quirinal Palace)
रोम के राष्ट्रपति, Sergio Mattarella का ये ऐतिहासिक निवास 1583 में बनकर ख़त्म हुआ था. इस जगह को नेपोलियन बोनापार्ट ने अपने रहने के लिए पसंद किया था. हालांकि, वो यहां कभी रहे नहीं. इसकी वैल्यू लगभग 97,27,43,31,000 रुपये की है. क्षेत्रफल की दृष्टि से यह विश्व का 11वां सबसे बड़ा महल है.
5. जापान – कांतेई (Kantei)
‘शुशकांटे’ या कांतेई के नाम से जाना जाने वाला जापान के राष्ट्रपति का निवास स्थान है. यह न केवल एक निवास है, बल्कि उनके मंत्रिमंडल के सभी दैनिक काम भी यहीं से होते हैं. यह बिल्डिंग 1999 में बनी थी. दुनिया की ताक़तवर इमारत की क़ीमत लगभग 57,35,00,16,000 रूपये है.
6. तुर्की – राष्ट्रपति परिसर (Presidential Complex)
तुर्की के शहर, अंकारा में स्थित राष्ट्रपति का ये आधिकारिक निवास को बनाने में 52,98,37,50,000 रुपये ख़र्च हो गए थे. यह हाल ही में 2014 में बना था. वैसे तो इसका निर्माण प्रधानमंत्री के भवन को ध्यान में रखकर किया गया था मगर बाद में यह राष्ट्रपति के निवास के तौर पर उपयोग किया जाने लगा.
7. भारत – राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan)
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है देश के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास, राष्ट्रपति भवन है. इसका निर्माण 1912 में शुरू हुआ था और 1929 में जाक्र ख़त्म. यह 200,000 वर्ग फुट के फर्श क्षेत्र के साथ चार मंज़िला और 340 कमरों से युक्त है. इस ऐतिहासिक इमारत की क़ीमत 43,06,06,75,961 रुपये है.
ये भी पढ़ें: क्या आप इन 13 नेताओं के बचपन की तस्वीर देखकर तुरंत पहचान सकते हैं?
8. स्पेन – मोनक्लोआ पैलेस (The Moncloa Palace)
साल 1947 में बना यह स्पेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है, पहले इस जगह पर एक खेत हुआ करता था. यह आलीशान महल मैड्रिड में स्थित है. इसकी क़ीमत 11,78,83,16,800 रुपये है.
9. अमेरिका – द व्हाइट हाउस (The White House)
1792 में बनी ये आइकोनिक बिल्डिंग में 132 कमरे, 35 बाथरूम, 28 फायरप्लेस और 3 लिफ़्ट है. यह 55,000 वर्ग फ़ुट में फैली हुई है. इस ऐतिहासिक इमारत की क़ीमत लगभग 3,04,35,20,880 रुपये है.
10. ब्राज़ील – पलासियो डे अल्वोराडा (Palacio de ALvorada)
ब्राज़ील के राष्ट्रपति, Juscelino Kubitschek का ये फ़िलहाल आधिकारिक निवास है. यह Brasilia में स्थित है. इसमें सिनेमा, खेल का कमरा, चिकित्सा केंद्र, पुस्तकालय, संगीत लाउंज, एक चैपल और एक हेलीपैड भी है. इस आलीशान इमारत की क़ीमत लगभग 1,60,40,11,800 है.
ये भी पढ़ें: चुनावी रैली और भाषणबाज़ी से हटकर इन 10 तस्वीरों में देखिए राजनीति के धुरंधरों को