Most Expensive Violin: ये है दुनिया का सबसे महंगा वायलिन, जानिए क्या है इसकी क़ीमत

Sachin Adgaonkar

इस वायलिन (Violin) की अनुमानित क़ीमत है एक करोड़ यूरो यानी क़रीब 80 करोड़ रुपये. इसे पेरिस में नीलामी के लिए रखा गया है. इतना ख़ास क्यों है इस वायलिन में आइये जानते हैं…

ilovevaquero

ये भी पढ़ें:- वो गाती है, वायलिन बजाती है, पेंटिंग करती है. और वो ये सारे काम बग़ैर हाथ-पैर के करती है

Most Expensive Violin

सबसे ख़ास वायलिन 

ये वायलिन शायद दुनिया का सबसे महंगा वायलिन (Most Expensive Violin in the World) है. पेरिस में इसकी नीलामी हो रही है और उम्मीद की जा रही है ये एक करोड़ यूरो तक में बिक सकता है. 

क्यों ख़ास है ये वायलिन? 

ये वायलिन 286 साल पुराना है. 1736 में इसे इटली के जिसेपी ग्वार्नेरी ने अपने हाथ से बनाया था.

किसका है ये वायलिन? 

इस वायलिन के मालिक है फ़्रांसीसी वायलिनवादक रेजिस पास्केर (Pascale REGIS), जो मशहूर पास्केर परिवार (Pasker Family) से आते हैं. पास्केर परिवार वायलिनवादकों का ही परिवार है. नीलामी का काम देख रहीं सोफ़ी पेरीने बताती हैं कि, ये ‘वायलिन्स का दा विंची ‘ है. 

दुनियाभर में किए हैं शो 

इस वायलिन से पास्केर न्यूयॉर्क के कार्नेज हॉल से लेकर पेरिस के ओपेरा गार्नियर तक दुनिया भर में शो कर चुके हैं. 

ऐसे बस 150 थे 

apkpure

ग्वार्नेरी ने लगभग 150 वायलिन बनाए थे. पिछली बार ये 20 साल पहले बिका था और उसकी क्वालिटी ऐसी है कि आज भी ये कॉन्सर्ट में बजता है तो लोग वाह और आह कर उठते हैं. तस्वीर में आप उन्हीं 150 में से एक वायलिन देख रहे हैं जो 1728 में बना था और रूस के Dmitri Kogan के पास है.

ये भी पढ़ें:- म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स को हमेशा बाहर से निहारा है, ये अंदर से कैसे दिखते हैं, आज ये भी देख लो  

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत से लेकर अमेरिका तक, इन 30 देशों के National Flag को क्या कहते हैं, जान लो
फ़्रांस से लेकर स्पेन तक की वो 12 जगहें, जिनका रास्ता तो गूगल मैप के पास भी नहीं है
नास्त्रेदमस द्वारा साल 2022 को लेकर की गईं 7 दिल दहला देने वाली भविष्यवाणियां
दुनिया का वो अनोखा होटल जहां अपने Risk पर करवट बदलना, वरना पहुंच जाओगे दूसरे देश
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?