ये हैं पिंक सिटी जयपुर की वो 7 हॉन्टेड जगहें, जहां रात के समय जाना किसी ख़तरे से कम नहीं है

J P Gupta

ख़ूबसूरत वादियों, सुंदर वास्तुकला और ऐतिहासिक विरासतों का धनी शहर है जयपुर. तभी तो हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने आते हैं. 5000 साल पुरानी सभ्यता का गवाह होने के साथ ही ‘पिंक सिटी’ की कई हॉरर स्टोरीज़ के लिए भी मशहूर हैं.

आइए जानते हैं जयपुर की कुछ ऐसी जगहों टटोलते हैं जिनके बारे में कहावत है कि ये हॉन्टेड हैं. 

1. नाहरगढ़ क़िला 

fabhotels

इस क़िले को महाराजा जयसिंह ने 1734 में बनवाया था. कहते हैं इसके निर्माण के वक़्त कई दिक्कतें आई थीं. मज़दूर जो दीवार बनाते थे वो अगले दिन टूटी मिलती थी. बाद में एक पूजा करवाने के बाद वो सारी घटनाएं बंद हुई. 

2. जल महल

wikipedia

300 से अधिक साल पुराना ये महल ‘मान सागर झील’ में बना है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि रात में इस महल से लोगों के चीखने की आवाज़ें आती हैं. इसलिए सूर्यास्त के बाद यहां कोई नहीं जाता. 

3. जगतपुरा 

indiarailinfo

इस जगह का नाम आपने शायद न सुना हो, मगर रात होते ही इस रिहायशी इलाके में लोगों ने गलियों में भूतों के भटकने के दावे किए हैं. यहां अकसर एक सफे़द साया रात के अंधेरों में घूमते हुए देखा गया है. 

4. कुलधरा गांव 

trawell

ये गांव क़रीब 171 साल से वीरान पड़ा है. कुलधरा में कोई भी इंसान अकेले जाने की हिम्मत नहीं कर पाता. कहते हैं कि यहां के लोगों ने एक पापी दीवान से अपनी बेटियों को बचाने के लिए इस जगह को खाली कर दिया था. यहां आने वाले लोगों को महिलाओं की चूड़ियों की आवाज़ सुनाई देती हैं.

5. भानगढ़ क़िला 

lakshmisharath

ये भारत के सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक हैं. जयपुर-अलवर रोड पर स्थित ‘भानगढ़ क़िले’ में सूर्यास्त होने के बाद कोई नहीं जाता. कहा जाता है कि रात में भानगढ़ पर भूतों का साया रहता है. यहां से रात में चिल्लाने और रोने की आवाज़ें आती हैं.

6. बृजराज भवन 

patrika

कहते हैं कि इस भवन में एक अंग्रेज़ अफ़सर का भूत भटकता है. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों ने ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ के मैनेजर मेजर बर्टन की हत्या कर दी थी. रात में यहां पर उनकी आत्मा लोगों को परेशान करती है.

7. दिल्ली-जयपुर हाईवे

fabhotels

इस हाईवे पर जयपुर से 8 किलोमीटर पहले एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. कहते हैं तब से इस पर उस महिला की आत्मा लाल साड़ी और गहने पहने घूमती है और आने-जाने वालों को परेशान करती है.

जयपुर की इन जगहों पर रात को भूले से भी मत जाना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका