साल 2019 में लोगों ने खाने में क्या-क्या ऑर्डर किया उसकी लिस्ट लाए हैं, टॉप पर है चिकन बिरयानी

J P Gupta

हम भारतीय अलग-अलग प्रकार के खाने के शौक़ीन हैं. इसके लिए हम अपने फ़ेवरेट रेस्टोरेंट से लेकर ऑनलाइन Apps तक को छान मारते हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे से ये पता चला गया है कि साल 2019 में लोगों ने खाने के लिए क्या-क्या ऑर्डर किया.

फ़ूड लवर्स को ये लिस्ट ज़रूर देखनी चाहिए, क्या पता उनकी फ़ेवरेट डिश इस लिस्ट में शामिल हो. 

1. चिकन बिरयानी 

cubesnjuliennes

इंडिया में लोगों की सबसे पहली पसंद बन गई है चिकन बिरयानी. इस सर्वे के मुताबिक, हर 1 मिनट में औसतन 95 लोगों ने खाने के लिए चिकन बिरयानी ऑर्डर की गई. 

2. मसाला डोसा 

awesomecuisine

दूसरे नंबर पर है मसाला डोसा. चिकन बिरयानी के बाद इसे ही सबसे ज़्यादा लोग खाना पसंद करते हैं. 

3. पनीर बटर मसाला 

timesofindia

वेजीटेरियन्स का फ़ेवरेट पनीर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पनीर बटर मसाला इसमें सबसे अधिक ऑर्डर किया गया. 

4. चिकन फ़्राइड राइस 

recipetineats

चिकन की एक और डिश इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है, ये है चिकन फ़्राइड राइस, जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. 

5. मटन बिरयानी 

awesomecuisine

मटन लवर्स ने सबसे अधिक जिस डिश को ऑर्डर किया है वो है मटन बिरयानी. इसलिए इसे 5वें नंबर पर रखा गया है. 

6. चिकन दम बिरयानी 

sonydinesh

बिरयानी लवर्स ने एक और बिरयानी को इस लिस्ट में जगह बनाने में हेल्प कर दी. ये है चिकन दम बिरयानी जो छठे नंबर पर है. 

7. वेज फ़्राइड राइस 

fortunefoods

वेजीटेरियन्स ने पनीर के बाद जिस फ़ूड को सबसे अधिक ऑर्डर किया है वो है वेज फ़्राइड राइस. इसे इस लिस्ट में सातंवा नंबर मिला है. 

8. वेज बिरयानी बिरयानी 

myheartbeets

खाने के शौक़िनों की कोई कमी नहीं है. क्योंकि इस लिस्ट में बिरायानी की ये चौथी डिश है. वेज बिरयानी को इस लिस्ट में आठवां स्थान मिला है. 

9. तंदूरी चिकन 

whiskaffair

चिकन की एक और डिश इस लिस्ट में शामिल है, जिसका नाम है तंदूरी चिकन. इसे चाहने वालों की बदौलत इसे 9वां स्थान मिला है. 

10. दाल मखनी 

ndtv

दसवें पायदान पर है दाल मखनी. पंजाब से आई ये स्पेशल डिश लाखों भारतीयों की फ़ेवरेट बन चुकी है. 

गुलाब जामुन 

mintsrecipes

इस लिस्ट में मीठे का नाम न हो ऐसा कैसे हो सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मीठे में लोगों ने सबसे अधिक गुलाब जामुन ही ऑर्डर किए हैं. 

खिचड़ी 

poojascookery

मरीज़ों का खाना कही जाने वाली खिचड़ी ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. इस सर्वे के अनुसार, इस साल इसकी डिमांड में 128 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. 

इनमें से कौन सा खाना आपका सबसे फ़ेवरेट है, कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें. 

Lifestyleसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका