वैज्ञानिक बहुत ही जिज्ञासु होते हैं तभी तो वो हर समय कुछ न कुछ खोजने में जुटे रहते हैं. इससे हमारी दुनिया और भी सरल और सुखद हो जाती है. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ नया बनाने के चक्कर में अजीबो-ग़रीब चीज़ बना डालते हैं.
ये भी पढ़ें: कहीं खो चुके ये 16 आविष्कार इस दौर में हमारी लाइफ़ में आ जाएं तो बात बन जाए
1. आग से बचने का सूट
इसे बनाने वाले का दावा है कि अगर किसी बिल्डिंग में आग लग जाए तो इस सूट को पहन कर कूदने से आपकी जान बच सकती है. इसमें हेलमेट लगा है, पैराशूट भी है और पैरों को बचाने के लिए पैडल भी. मगर शायद ही कोई इसे इस्तेमाल करना चाहेगा.
2. गंजे लोगों के लिए कंघा
ये तो गंजें लोगों के जले पर नमक छिड़कने के बराबर है. भला कोई गंजा शख़्स अपनी खोपड़ी क्यों चमकाना चाहेगा और ये कंघा देख लोग उस पर पक्का हंसेंगे.
3. Motorized Ice-Cream Cone
इस आइस्क्रीम कोन में एक मोटर लगी है जो उसे चारों तरफ घूमाती है ताकि आपको अपनी जीभ को तकलीफ़ न देनी पड़े. पर क्या आपको नहीं लगता इससे आइसक्रीम खाने का मज़ा किरकिरा हो जाएगा.
4. कैमरे वाली पिस्तोल
इसे बनाने वाले का दावा है कि ये किसी साइको किलर के एक्सप्रेशन को देख उसे शूट करने में मदद करेगी. पर ये कौन तय करेगा कि वो किलर है कि नहीं?
5. कलाबाजी करवाने वाला यंत्र
डॉग्स को कलाबाजी करना पसंद होता है तो इसे देखते हुए एक शख़्स ने हाथी से कलाबाजी करवाने वाला ये यंत्र बना डाला. मगर जैसे ही हाथी इस पर कूदा तो ये टूट गया.
6. स्पेशल तकिये
जापान के लोग अपने घर से दूर घंटों काम करते रहते हैं तो उन्हें पार्टनर की याद न आए, इसके लिए ये स्पेशल तकिए बना डाले. हैं ना अटपटा.
7. एक पहिये वाली मोटरसाइकिल
दो पहिया वाहन चलाते समय लोगों को चोट लग जाती है तो ये एक पहिये वाली मोटरसाइकिल किस खेत की मूली है. लगता है खोज करने वाला टायर के पैसे बचाना चाहता था.
8. अपनी सांसे सूंघने का यंत्र
एक शख़्स ने अपनी सांसे सूंघने का यंत्र बना डाला. इससे आप सांसों की बदबू से निजात पा सकते थे, मगर ये ज़्यादा कारगर साबित नहीं हुआ.
लोग भी ना पता नहीं क्या-क्या बनाते रहते हैं.