मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लेजेंडरी क्रिकेटर एम एस धोनी के साथ लॉन्च किया है आज तक का सबसे यूनिक मेंस प्लैटिनम कलेक्शन – एम एस धोनी सिग्नेचर एडिशन!
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की दुनिया में एम एस धोनी एक ऐसे स्पोर्ट्स आइकॉन हैं जो अपने उल्लेखनीय वैल्यूज़ और कैरेक्टर के लिये जाने जाते हैं. उनकी ज़िंदगी का ये असाधारण सफ़र सब को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. ऐसी बुलंदियों को छूने का निश्चय करने वालों के लिये ही ये ख़ास कलेक्शन डिज़ाइन किया गया है.
इस कलेक्शन के हर पीस पर एम एस धोनी के सिग्नेचर हैं जो इसे सचमुच नायाब बनाता है. ये आपको एलिगेंट स्टाइल के साथ-साथ एक मॉडर्न मैस्क्युलिन लुक भी ऑफर करता है.
क्यों प्लैटिनम ज्वेलरी है नए जनरेशन की पसंदीदा चॉइस?
प्लैटिनम एक मूल्यवान मेटल है, इसकी पॉपुलैरिटी और पाने की एक्साइटमेंट बढ़ रही है. ऐसा क्यों है, इसके लिए एक नहीं बल्कि कई वजह हैं. आइए, एक-एक करके जानते हैं कि प्लैटिनम क्यों बन गया है एक ग्रेट चॉइस:
1. मज़बूती और टिकाऊपन: प्लैटिनम की पहली ख़ासियत जो इसे नायाब बनाती है, वो है इसकी मज़बूती और इसका टिकाऊपन. दरअसल, इसकी डेंसिटी ज़्यादा है और इस वजह से ये मज़बूत और टिकाऊ बन जाता है. ये मेटल आपकी ज्वेलरी को टूटने और घिसने की चिंता से मुक्त कर देता है यानी आप बेफ़िक्र होकर इसे लंबे समय तक यूज़ कर सकते हैं.
2. शुद्धता: प्लैटिनम की दूसरी ख़ासियत की अगर हम बात करें, तो वो है इसकी शुद्धता. ये ज्वेलरी में 95% की शुद्धता के स्तर पर पाया जाता है, जो मूल्यवान ज्वेलरी में सबसे हाईएस्ट प्यूरीटी स्टैंडर्ड्स में से एक है. ये ख़ासियत इसे रेयर बनाती है. वहीं, इस मेटल का नैचुरल रंग सफ़ेद है और हाई प्योरिटी की वजह से इसकी चमक लंबे समय तक बनी रहती है और साथ ही इस पर कालिख भी नहीं पड़ती.
3. एक नायाब मेटल: प्लैटिनम एक रेयर मेटल है. ये पृथ्वी पर सबसे कम मिलने वाले धातुओं में से एक है. इसे निकालने का प्रोसेस कठीन है, जिस वजह से यह बेहद कीमती मेटल माना जाता है. इसके अलावा, ये विश्व के कुछ ही देशों में, जैसे दक्षिण अफ्रीका और रूस से आता है, इस वजह से ये एक ख़ास मेटल बन जाता है.
मैन ऑफ़ प्लैटिनम
प्लैटिनम एक ऐसा मेटल है जो पुरुषों में मैस्क्युलिन स्टाइल को बेहद सही तरीक़े से रिप्रेजेंट करता है. एक सच्चे मैन ऑफ़ प्लैटिनम की डेफ़िनेशन उन वैल्यूज़ में समाहित है, जिन पर वो कायम रहता है, जो उसे मैन ऑफ़ रेयर और एक रिमार्केबल कैरेक्टर वाला व्यक्ति बनाते हैं. इसलिए, ट्रेडिशनल बिलिफ़्स को चैलेंज करते हुए, इस ब्रांड और मेटल के द्वारा मैस्क्युलिनिटी की परिभाषा को एक नए रूप में सामने रखा गया है.
यही वजह है कि साल 2019 में युवा भारतीय के बीच ज्वेलरी की मांग को पूरा करने के लिए मैन ऑफ़ प्लैटिनम को लॉन्च किया गया. इसके महत्व को कुछ ऐसे भी समझ सकते हैं कि ये चयनशीलता का भी प्रतीक है, इसलिए ये जुनूनी और हौसले से भरे लोगों की पर्सनैलिटी पर फिट बैठता है.
मैन ऑफ़ प्लैटिनम ऐसे व्यक्तियों की छवि को भी दर्शाता है जिनका कैरेक्टर मज़बूत है और ये सभी चीज़ें मैन ऑफ़ प्लैटिनम के नायाब ज्वेलरी डिज़ाइन को देखकर महसूस की जा सकती हैं. इस कलेक्शन को कुछ इस तरीक़े से बनाया गया है कि ये मर्दों के बीच इंस्पिरेशनल हों.
प्लैटिनम : आज के पुरुषों की पहचान
आज के पुरुष अपने स्टाइल को एक नए तरीक़े से दिखा रहे हैं. फै़शन अब सिर्फ़ कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्वेलरी भी अहम हो गई है. प्लैटिनम ज्वेलरी में 95% प्यूरीटी के स्तर पर पाया जाता है, इसलिए प्लैटिनम का सफ़ेद रंग लंबे समय तक बना रहता है.
प्लैटिनम ज्वेलरी पुरुषों के बीच उनकी मैस्क्युलिनिटी को एक अनोखे तरीक़े से डिफ़ाइन कर रही है, जैसे:
- अपनी नई पहचान: आज के युवा प्लैटिनम के जरिये अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. ये उनकी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा बन गया है.
- आधुनिकता का प्रतीक: मर्दों के बीच प्लैटिनम ज्वेलरी आधुनिकता का भी प्रतीक बन गया है. अपने लुक को इंप्रेसिव बनाने के लिए पुरुष इसे पहनना पसंद कर रहे हैं. चाहे एक अंगूठी हो या एक स्टाइलिश ब्रेसलेट, प्लैटिनम हर लुक को एक नयापन देने की क़ाबिलियत रखता है.
- ट्रेंड की सही पहचान: समय के साथ मर्दों का फ़ैशन भी बदल रहा है और प्लैटिनम ज्वेलरी इसका बड़े सलीक़े से प्रतिनिधत्व करता है.
एम एस धोनी सिग्रेचर एडिशन के यूनिक डिज़ाइन्स
द प्लैटिनम ग्रिड ब्रेसलेट:
इस डुअल टोन ब्रेसलेट में आपको एक सुंदर ग्रिड पैटर्न मिलता है यानी हॉरिज़ोंटल और वर्टिकल लाइन्स का एक आकर्षक नेट. वहीं, किनारों पर रोज़ गोल्ड की रंगत है. ये खू़बसूरती और ताक़त के ख़ास मेल को दिखाने का काम करता है. ये ब्रेसलेट 95% प्योर प्लैटिनम से बना है, जो बेहद मज़बूत है और सालों तक टिक सकता है. ये चीज़ इसे नायाब बनाने का काम करती है. एम एस धोनी का सिग्नेचर वाला ये ब्रेसलेट शांत, आत्मविश्वासी और इमोशनली स्ट्रॉन्ग लोगों के लिए बना है.
द प्लैटिनम मोमेंटम ब्रेसलेट:
इस ब्रेसलेट के सामने बारी-बारी से ट्राएंगल्स उकेरे गए हैं, जिनमें शाइनी और मैट फिनिश का अच्छा मेल है. ये ब्रेसलेट लाइफ़ में आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना करने की ताक़त दिखाता है. ब्रेसलेट के पीछे की तरफ़ सेंटर में एम एस धोनी का ख़ास सिग्रेचर है. ये ब्रेसलेट उन लोगों के लिए है, जो ख़ुश होकर चुनौतियों का सामना करते हैं और जो समझते हैं कि बुलंदियों की शुरुआत अपनी गहराइयों से होती है.
द प्लैटिनम क्यूब फ्यूज़न ब्रेसलेट:
ये नायाब ब्रेसलेट ब्रश्ड मैट प्लैटिनम और ग्लॉसी रोज़ गोल्ड क्यूब्स का एक शानदार कॉम्बिनेशन है, जो व्यक्ति की अलग-अलग कंडीशन्स में ढलने की क्षमता और ताक़त का परफ़ेक्ट बैलेंस दिखाने का काम करता है. इस पर एम एस धोनी का आइकॉनिक सिग्नेचर काले सिरेमिक टाइल पर मौजूद है. ये उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो हर स्थिति में अपने वैल्यूज़ के प्रति ईमानदार रहते हुए ख़ुद को ढालना जानते हैं.
द प्लैटिनम बोल्ड लिंक्स ब्रेसलेट:
इस ब्रेसलेट की आपस में जुड़ी हुई बोल्ड प्लैटिनम कड़ियां व्यक्ति की ताक़त को रिप्रेजेंट करती हैं. ये ब्रेसलेट मज़बूती का प्रतीक है. ये समय के साथ फीका नहीं पड़ेगा, इसलिए ये बेहद नायाब है.
द प्लैटिनम हार्मनी चेन:
इसमें ख़ूबसूरत प्लैटिनम कड़ियां आपस में जुड़कर एक बेहतरीन, लचीली चेन बनाती हैं, जो व्यक्ति के अंदर की ताक़त और बाहरी शांति का सही मेल दिखाती हैं. इस नायाब प्लैटिनम चेन में एक मज़बूत क्लिप को जोड़ा गया है, जिस पर धोनी के सिग्नेचर हैं. ये चेन उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो ज़िंदगी की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी ताक़त और शांति बनाए रखते हैं.
मैन ऑफ़ प्लैटिनम का ये एम एस धोनी सिग्नेचर एडिशन आपके त्योहारों की ख़ुशी को दोगुना कर सकता है. ख़ासकर दिवाली में इससे बढ़कर और क्या ही तोहफ़ा हो सकता है.
मैन ऑफ़ प्लैटिनम ‘एम एस धोनी सिग्नेचर एडिशन’ अक्टूबर में ही भारत के प्रमुख ज्वेलरी स्टोर्स में उपलब्ध हो गया है. इसके अलावा, आप अपनी पसंदीदा प्लैटिनम ज्वेलरी उनकी वेबसाइट: मैन ऑफ़ प्लैटिनम, फेसबुक: @मैन ऑफ़ प्लैटिनम और इंस्टाग्राम: @मैन ऑफ़ प्लैटिनम के जरिए भी चेक आउट कर सकते हैं.