जानना चाहते हो कि मुग़ल शासक चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त रहने के लिए कैसा खाना खाते थे?

Akanksha Tiwari

भारतीय मुग़लों को लेकर अब तक हम कई कहानियां सुनते आये हैं. टीवी और क़िताबों के ज़रिये हमने मुग़लों के कई रूप देखे हैं. वास्तव में उनकी लाइफ़स्टाइल कैसी थी, ये बात कम ही लोगों को पता है. मुग़लों की शाही लाइफ़ के बारे में सुनकर लगता है कि उनका खाना-पान भी शाही होता होगा. अधिकतर लोग यही मानते हैं कि वो खाने में सिर्फ़ नॉनवेज ही खाते होंगे. हांलाकि, ये सिर्फ़ हम इंसानों की कल्पना मात्र है.

curlytales

रॉयल लाइफ़ (Royal Life) जीने वाले मुग़ल फ़िट रहने के लिये सिर्फ़ नॉनवेज नहीं, बल्कि वेज खाना भी खाते थे. इतिहासकारों के अनुसार, मुग़लशासक जहांगीर हरी सब्ज़ियां खाना काफ़ी पसंद करते थे. कहते हैं बादशाह अकबर को शिकार करने का शौक़ था. पर उन्हें नॉनवेज खाने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं थी. वो सप्ताह में 3-4 दिन शुद्ध शाकाहारी खाना खाते थे. उनके जीवन में एक मोड़ ऐसा भी आया जब वो पूरी तरह से शाकाहारी बन गये. इसके बाद उन्होंने शराब पीना भी बंद कर दिया.

indiatimes

वहीं शाहजहां को चटपटा खाना खू़ब पंसद था. माना जाता है कि शाहजहां का खाना यमुना के पानी में पकाया जाता था. वो पीने के लिये भी वही पानी यूज़ करते थे. इसके अलावा उन्हें ताज़े फलों का भी काफ़ी शौक़ था. वो शराब का सेवन भी कभी-कभार ही करते थे. औरंगज़ेब आखिरी शक्तिशाली मुगल सम्राट थे. औरंगज़ेब को शाकाहारी भोजन करना पसंद था. कहते वो अखरोट, बादाम, तुलसी और राजमे से बनी बिरयानी खाना भी पसंद करते थे. इसके पनीर के कोफ़्ते भी औरंगजेब की देन है.  

naturallynidhi

अगर बात करें हुमायूं की तो उनका अधिकतर जीवन ईरान में बीता था. इसलिये उनके खान-पान में ईरानी सभ्यता की झलक दिखती थी. वैसे हुमायूं को खिचड़ी खाना बेहद पसंद था. वहीं बाबर को ताज़ी फ़िश खाना काफ़ी पसंद था. वो सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को शराब भी नहीं पीते थे.  

thebetterindia

कुल मिला कर मुग़ल लोग उतना ही नॉनवेज खाते थे, जितना ज़रूरी होता था. वरना वो अधिकतर शाकाहारी और हेल्दी खाना खाते थे. इसलिये वो इतने मजबूत होते थे कि बड़े-बड़े युद्ध आसानी से जीत जाते थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका