Mukesh Ambani Food Menu: भारत और एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने अरबों के साम्राज्य और अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. दुनिया का सबसे महंगा घर से लेकर ड्राइवर को लाखों की सैलेरी देने तक, मुकेश अंबानी की हर चीज़ में अमीरियत झलकती है. मुकेश अंबानी की ज़िंदगी का एक पहलू ये भी है की वो जितने अमीर हैं उतनी ही साधारण ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़िए: Mukesh Ambani दुबई के सबसे महंगे घर Marble Palace को ख़रीदेंगे! क़ीमत है 1677 करोड़ रुपये
मुकेश अंबानी आज इतने सफ़ल इसलिए भी हैं क्योंकि मेहनत साथ-साथ डिसिप्लिन में भी विश्वास रखते हैं. अपने पिता की तरह वो काम समय से पहले पहुंच जाते हैं. आज तक ऑफ़िस पहुंचने में कभी लेट नहीं हुये हैं. लेकिन मज़े की बात ये कि उनका ऑफ़िस Antilia में ही स्थित है. मुकेश अंबानी को उनका स्टाफ़ SIR के अलावा MDA कहकर भी बुलाता है. ये उनके फुल नेम मुकेश धीरुभाई अंबानी का शॉर्ट फ़ॉर्म है.
दरअसल, हाल ही में Reddit पर एक थ्रेड में मुकेश अंबानी के ऑफ़िस के एक कर्मचारी ने जानकारी दी कि मुकेश अंबानी ऑफ़िस कैंटीन में लाइन में लगकर अपना लंच लेते हैं. मुकेश अंबानी पूरी तरह से वेजिटेरियन हैं, इसलिए उनके ऑफ़िस में केवल शाकाहारी भोजन ही बनाया जाता है. कहा जाता है की मुंबई भर में सबसे बेहतरीन शाकाहारी भोजन रिलायंस कैंटीन में परोसा जाता है.
क्या खाना पसंद करते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी वेजिटेरियन हैं, इसलिए वो सिंपल भोजन ही ज़्यादा पसंद करते हैं. इसमें दाल, रोटी, सब्ज़ी, रायता शामिल है. मुकेश अंबानी को साउथ इंडियन खाना बेहद पसंद है इसलिए वो मीटिंग्स के दौरान भेलपुड़ी, वडापाव और इडली ही खाते हैं. वो गुजराती हैं इसलिए गुजराती दाल, रोटी-राज़मा, दही बटाटा पुड़ी और भेल भी उन्हें काफ़ी पसंद है.
ये भी पढ़िए: 1 करोड़ का पेंट, 12 लाख की नंबर प्लेट, Mukesh Ambani की इस कार की क़ीमत जान रह जाएंगे हैरान