इन फ़ोटोज़ में देखें मुकेश अंबानी का लंदन में 592 करोड़ का होटल, जिस पर कभी रानी एलिज़ाबेथ का था राज

Vidushi

Mukesh Ambani London Hotel : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी को भारत की सबसे कीमती कंपनियों में से एक माना जाता है और उनकी अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में कई सहायक कंपनियां हैं. अभी मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपने बिज़नेस को विस्तार करने की प्लानिंग है. हाल ही में, उन्होंने विक्रम ओबेरॉय (Vikram Oberoi) से पार्टनरशिप उनकी कुछ लग्ज़री प्रॉपर्टीज़ को मैनेज करने के लिए की है. उनका लग्ज़रियस प्रॉपर्टीज़ के प्रति प्यार से काफ़ी लोग वाकिफ़ हैं.

flipboard

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भारतीय अरबपति ब्रिटेन में एक कंट्री क्लब के मालिक हैं? जिनको नहीं पता, उनको बता दें कि वो बकिंघमशायर के स्टोक पार्टी कंट्री क्लब के मालिक हैं, जिसकी क़ीमत 592 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है अंबानी परिवार की ये बहू, देखिए Krisha Shah के ग़जब लुक्स 

करोड़ों में मुकेश अंबानी ने ख़रीदी थी ये प्रॉपर्टी

ओबेरॉय ग्रुप के साथ पार्टनरशिप के बाद, वो अब इंडिया और यूके में तीन प्रॉपर्टीज़ के इन चार्ज हैं. इन सभी प्रॉपर्टीज़ के मालिक मुकेश अंबानी हैं. इसका मतलब है कि UK का फ़ेमस स्टोक पार्क, जिसे मुकेश अंबानी ने 2021 में 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा में खरीदा था उसे अब विक्रम ओबेरॉय की कंपनी द्वारा मैनेज किया जाएगा. 1908 तक ये स्टोक पार्क एक प्राइवेट रेजिडेंस था. इसके बाद फिर इसे कंट्री क्लब में बदल दिया गया, जोकि अब ब्रिटेन में सबसे पुराना है.

cntraveller

लग्ज़री सुविधाओं से लैस है ये होटल

ये प्रॉपर्टी लंदन की सीमाओं पर स्थित है. इस प्रॉपर्टी में 300 एकड़ में गॉर्जियस बगीचे, पार्कलैंड और कई ताल भी हैं. इतनी सारी सुविधाओं के चलते इसको यूरोप का सबसे महंगा और एक्सक्लूसिव होटल कहा जाता है. इसमें ख़ूबसूरत डेकोर के साथ 49 बेडरूम हैं और मार्बल से बने बाथरूम हैं. इस प्रॉपर्टी में 13 टेनिस कोर्ट हैं, इसके साथ ही इसमें फ़ेमस 27 होल वाला गोल्फ कोर्स भी है.

business insider

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की ही तरह ही करोड़पति और अरबपति हैं उनके ये 6 रिश्तेदार, जानिए इनकी नेटवर्थ

हॉलीवुड मूवीज़ के सेट के रूप में हुआ है इस्तेमाल

इसके साथ ही ये कई हॉलीवुड मूवीज़ के लिए सेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा चुका है. इन फ़िल्मों में ‘नेवर डाइज़’ (1997) और ब्रिजेट जोनास डायरी (2001) शामिल हैं. रॉयल्स का दूसरा घर होने के अलावा ये प्रॉपर्टी एक समय पर रानी एलिज़ाबेथ 1 के शासन में भी थी.

the hotel guru
आपको ये भी पसंद आएगा
Mukesh Ambani को पछाड़ Gautam Adani फिर बने सबसे अमीर भारतीय, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं Nita Ambani, हज़ारों में है इस पानी के एक घूंट की क़ीमत
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है अंबानी परिवार की ये बहू, देखिए Krisha Shah के ग़जब लुक्स 
क्या Mukesh Ambani का घर एंटीलिया अनाथालय से ज़मीन ख़रीद कर बना है, यहां जानिए पूरा सच
Nita Ambani ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को दिया ख़ूबसूरत तोहफ़ा, वायरल हो रहा वीडियो