वो 5 अरबपति जो हैं मुकेश अंबानी के पड़ोसी, इनकी संपत्ति जानकर मुंह खुला का खुला रह जाएगा

Vidushi

Mukesh Ambani Neighbours : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, ये बात हर कोई जानता है. वो दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं, जोकि मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है. ये एशिया की सबसे महंगी रोड भी कही जाती है, जिसे ‘Billionaires Row’ के नाम से ही जाना जाता है. इसके साथ ही ये दुनिया की 10वीं सबसे महंगी सड़क भी है. मुकेश अंबानी के अगर घर की बात करें, तो उसका नाम एंटीलिया है और इसका नाम एक पौराणिक द्वीप एंटीलिया के नाम पर रखा गया है. ये एशिया का सबसे महंगा घर तो है ही, साथ ही इनके आसपास भी कई अरबपति रहते हैं.

आइए आपको बताते हैं कि मुकेश अम्बानी के अरबपति पड़ोसियों के बारे में, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

1- राणा कपूर

रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘यस बैंक’ के फ़ाउंडर राणा कपूर ने मुकेश अम्बानी के घर के पास एक 128 करोड़ का रेज़िडेंशियल कॉम्प्लेक्स ख़रीदा है. इसमें 6 लग्ज़री अपार्टमेंट्स हैं. इस बिल्डिंग का नाम खुर्शीदाबाद है, जिसकी वर्तमान कीमत 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बताई जा रही है. राणा कपूर ने यस बैंक की शुरुआत उस समय की थी, जब देश में ज्यादा बैंकिंग उद्यमी नहीं थे. उन्होंने अपने भाई अशोक कपूर के साथ 200 करोड़ रुपए का निवेश करके इस बैंक को खोला था.

समय के साथ इस बैंक का मुनाफ़ा 30 प्रतिशत हो गया. जनवरी 2019 में, उनकी नेटवर्थ बढ़ने के बाद उन्होंने अरबपति क्लब में एंट्री ली. ब्लूमबर्ग के अनुसार, बैंक में उनकी 11.6% हिस्सेदारी 1 बिलियन डॉलर की हो गई. लेकिन साल 2020 उनके लिए बेहद बुरा गुज़रा. उनको ED ने प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. तब से वो जेल में हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ पर काम करते हैं 600 Staff, जानिए किसको मिलती है कितनी Salary

2- हर्ष जैन

मुकेश अंबानी के घर के बगल में ड्रीम 11 के फ़ाउंडर हर्ष जैन की पत्नी रचना जैन ने 72 करोड़ में घर खरीदा था. हर्ष जैन की कुल संपत्ति 847.8 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.

3- नटरा चंद्रशेखरन

नटरा चंद्रशेखरन टाटा संस के चेयरमैन हैं, जो इस एरिया में क़रीब 4 सालों से रह रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने इस टावर में एक डुप्लेक्स ख़रीदा है. उनका सैलरी पैकेज 2021-2022 में 109 करोड़ रुपए था.

4- मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल ने 33 करोड़ रुपए में डुप्लेक्स घर साउथ टावर में ख़रीदे थे. उनकी कथित तौर पर नेट वर्थ 4242.11 करोड़ रुपए है.

5- प्रशांत जैन

JSW Energy के CEO प्रशांत जैन ने इस इलाके में पिछले साल 45 करोड़ रुपये का घर खरीदा था. एक रिपोर्ट में इनकी कुल संपत्ति 450 करोड़ रुपये बताई गई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन