Mukesh Ambani ने दुबई में ख़रीदा ‘सबसे महंगा घर’, क़ीमत जानकार हैरान रह जाओगे

Maahi

भारत के दूसरे और दुनिया के 10वें सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बड़ी हाउस डील की है. ख़बर है कि मुकेश अंबानी ने दुबई के पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Islands) में 80 मिलियन डॉलर (640 करोड़ रुपये) की क़ीमत का एक विला ख़रीदा है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी इस शहर में अब तक के सबसे बड़ी रेसिडेंसियल संपत्ति ख़रीदने वाले शख्स बन गए हैं.

Youtube

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पूरी दुनिया में अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. एंटीलिया (Antilia) इसका जीता जागता नमूना है, जो दुनिया की सबसे महंगी रेसिडेंशियल बिल्डिंग के तौर पर जानी जाती है. मुकेश अंबानी को महंगी-लग्ज़री गाड़ियों के साथ-साथ आलीशान घरों का भी शौक है. भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में उनके अरबों रुपये के आलीशान बंगले हैं.

masalathai

livemint की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अब दुबई की सबसे महंगी जगहों में से एक पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) में 80 मिलियन डॉलर (640 करोड़ रुपये) का एक विला ख़रीदा है. बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने ये संपत्ति इस साल की शुरुआत में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के लिए ख़रीदी थी.

constructionworld

शाहरुख ख़ान के पड़ोसी बने

दुबई के मशहूर पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Islands) में विला ख़रीदने के साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) के पडोसी बन गये हैं. इस आईलैंड पर डेविड बेकहम (David Beckham) सरीखे दुनिया के कई मशहूर सेलेब्रिटीज़ के बंगले भी हैं. मुकेश अंबानी इस आलीशान विला की बात करें तो इसमें 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल है.

1-

vibesofindia

2-

livemint

3-

livemint

4-

livemint

क्या ख़ास बात है ‘पाम जुमेराह आइलैंड्स’ की

पाम जुमेराह आइलैंड्स (Palm Jumeirah Islands) का निर्माण साल 2001 में शुरू हुआ था और 2007 के आसपास लोगों ने वहां पर रहना शुरू कर दिया था. समंदर के बीचों-बीच बने इस आइलैंड पर कई लग्ज़री होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्टोरेंट्स और शानदार अपार्टमेंट टावर बने हैं. दुबई का प्रॉपर्टी मार्केट देश की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है और पाम जुमेराह आइलैंड्स इसमें सबसे आगे है.

msn

बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने साल 2021 में यूके में भी एक आलीशान महल ख़रीदा था. तब उन्होंने मशहूर स्टोक पार्क लिमिटेड (Stoke Park Limited) को ख़रीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर (632 करोड़ रुपये) ख़र्च किए थे. जॉर्जियाई-युग की इस हवेली को उन्होंने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए ख़रीदा था.

आपको ये भी पसंद आएगा
Mukesh Ambani को पछाड़ Gautam Adani फिर बने सबसे अमीर भारतीय, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं Nita Ambani, हज़ारों में है इस पानी के एक घूंट की क़ीमत
इन फ़ोटोज़ में देखें मुकेश अंबानी का लंदन में 592 करोड़ का होटल, जिस पर कभी रानी एलिज़ाबेथ का था राज
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है अंबानी परिवार की ये बहू, देखिए Krisha Shah के ग़जब लुक्स 
क्या Mukesh Ambani का घर एंटीलिया अनाथालय से ज़मीन ख़रीद कर बना है, यहां जानिए पूरा सच