भारत का वो रहस्यमयी कुंड, जहां ताली बजाने से बाहर आता है पानी, होती है मन्नतें पूरी

Nripendra

भारत अपने प्राचीन इतिहास के साथ-साथ अपने रहस्यों के लिए भी जाना जाता है. यहां कई ऐसी अद्भुत चीज़ें मौजूद हैं, जिनके जुड़े रहस्य का पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं. यही वजह है कि भारत विश्व भर के सैलानियों और शोधकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसी क्रम में हम आपको भारत के एक ऐसे रहस्यमयी कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर कोई इसके पास ताली बजाए, तो इसमें से पानी बाहर की ओर निकलता है. आइये, जानते हैं आख़िर क्या है इस कुंड की पूरी कहानी.

दलाही कुंड 

newstrend

इस रहस्यमयी कुंड का नाम है दलाही कुंड, जो भारत के झारखंड राज्य के बोकारो शहर से लगभग 27 किमी दूर स्थित है. इसी के बारे में कहा जाता है कि अगर कोई इस कुंड के पास ताली बजाता है, तो कुंड का पानी ऊपर की ओर आता है. अपने इसी चमत्कार की वजह से यह सुर्ख़ियों में बना रहता है और दूर-दूर से सैलानी इस कुंड का चमत्कार देखने के लिए यहां आते हैं.   

कुंड का पानी है गर्म 

newstrend

वहीं, इस कुंड के बारे में यह भी कहा जाता है कि इसका पानी इतना गर्म होता है कि मानों किसी ने अभी-अभी पानी उबालकर इसमें डाला हो. वहीं, इसके गर्म पानी में चालव भी बनाए जा सकते हैं.   

ये भी पढ़ें : नर-कंकालों से भरी उत्तराखंड की रूपकुंड झील की सच्चाई, आज भी लोगों के लिए रहस्य है

मौसम के विपरीत  

punjabkesari

जानकारी के अनुसार, इस कुंड का पानी मौसम के विपरीत ठंडा और गर्म होता है. गर्मियों में इसमें से ठंडा पानी निकलता है और वहीं सर्दियों में इस कुंड में गर्म पानी निकलता है. 

वैज्ञानिकों का क्या मानना है?

punjabkesari

इस कुंड को लेकर वैज्ञानिक शोध भी हो चुके हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस कुंड का पानी जमुई नाले से होता हुआ गरगा नदी में जाता है. ऐसी जगह पर पानी काफ़ी नीचे होता है. यही वजह है कि ताली बचाने से ध्वनि तरंगे उत्पन्न होती हैं और पानी ऊपर की ओर आता है. लेकिन, इससे अलग स्थानीय लोग इसे आस्था के नज़रिए से देखते हैं.

करता है मन्नतें पूरी 

zeenews

इस कुंड को लेकर लोगों की मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से मन्नते पूरी होती हैं. यही वजह है कि इस कुंड में स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आगमन होता है. वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि इस कुंड का पानी त्वचा संबंधी समस्याओं को भी ठीक कर सकता है. हालांकि, इस तथ्य में कितनी सच्चाई है, इसका कोई सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढे़ं : ये हैं भारतीय इतिहास की 10 सबसे अद्भुत घटनाएं, जिनमें छुपे हैं इतिहास के कई रहस्य

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका