World Diabetes Day पर हम आपके लिए लाये हैं डायबिटीज़ से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सही जानकारी

Rashi Sharma

हर साल 14 नवंबर को World Diabetes Day मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ और विश्‍व स्वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा 1991 में की गई थी. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को डायबिटीज़ के बारे में लोगों को सही जानकारी देना और जागरूक करना है. जब भी कोई डायबिटीज़ का शिकार हो जाता है, तो उसके लिए अपने खान-पान और दिनचर्या को संतुलित करना ज़रूरी हो जाता है.

एक आंकड़े के अनुसार, भारत में 6 करोड़ से अधिक लोग और अमेरिका में 2.5 करोड़ लोग डायबिटीज़ से ग्रसित हैं. सोचने वाली बात है कि दुनिया में इतने लोग इस बीमारी का शिकार हैं, बावजूद इसके इस बीमारी से जुड़े कई मिथक हैं. कई बार लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है इसलिए वो इस बीमारी से जुड़ी कई तरह की भ्रांतियों का भी शिकार हो जाते हैं.

इसलिए आज हम डाइबिटीज़ से जुड़ी आपकी सभी ग़लतफ़हमियों को दूर करने और उससे जुड़े फ़ैक्ट्स के बारे में में बताने जा रहे हैं.

डायबिटीज़ के मरीज़ को कार्बोहाइड्रेट का सेवन नहीं करना चाहिए और अपने खान-पान को संतुलित रखना चाहिए. इसलिए हम तो बस यही सलाह देंगे कि डायबिटीज़ के मरीज़ के लिये संतुलित आहार और नियमित रूप से शुगर के लेवल की जांच करवाना ज़रूरी है. और समय-समय पर डॉक्टर से चेकअप करना लेना चाहिए.

Designed By: Sanil Modi

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका