सी. विजयकुमार समेत भारत के 7 सीईओ, जिनको मिलती है करोड़ों में सैलरी

Vidushi

Indian Highest Paid CEOs : किसी एक कंपनी को खड़ा करना कोई गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं है. इसमें दिन-रात और ख़ून-पसीने की मेहनत लगती है. यही वजह है कि टॉप एग्जीक्यूटिव (CEO) की कमाई आम कर्मचारी की सैलरी से काफ़ी ज़्यादा होती है. 

आइए आपको भारत के सबसे अधिक कमाई करने वाले CEO के बारे में बताते हैं.

1. सलिल पारेख

सलिल पारेखइंफ़ोसिस’ कंपनी के CEO हैं. 2020-2021 के फ़ाइनेंशियल साल में उन्हें 71 करोड़ का मेहनताना मिला था, जो उनके कार्यकाल के पांच वर्षों के विस्तार पर बढ़कर 80 करोड़ रुपए हो गया. उनके 71 करोड़ के मेहनताने में 5.69 करोड़ की बेस सैलरी, 0.38 करोड़ के रिटायरमेंट बेनिफ़िट्स, 12.62 करोड़ का बोनस और इंसेंटिव और 52.33 करोड़ स्टॉक विकल्पों के कारण अनुलाभ में शामिल थे. 

livemint

ये भी पढ़ें: Highest Paid CEOs: 7 CEOs की इतनी है सैलरी, जिनके आगे अपनी सात जन्म की कमाई भी कम पड़ जाए

2. सी. विजयकुमार

सी. विजयकुमार एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के सीईओ हैं. वो 130 करोड़ की सैलरी के साथ भारत के अधिकतम भुगतान पाने वाले सीईओ में से एक हैं. उन्हें 2021 में 123 करोड़ रुपए मिले थे, जिसमें 2 मिलियन डॉलर की बेस सैलरी, परिवर्तनीय वेतन में 2 मिलियन डॉलर, अन्य लाभों के रूप में 0.02 मिलियन डॉलर और लॉन्ग टर्म इंसेंटिव के रूप में 12.50 मिलियन डॉलर शामिल हैं. 

thestatesman

3. एस एन सुब्रमण्यम

लार्सन एंड टर्बो इंडिया‘ के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एस एन सुब्रमण्यम को 2022 के फ़ाइनेंशियल ईयर में 61.27 करोड़ रुपए की सैलरी मिली थी. उन्हें 2022 में 2021 में मिली सैलरी से 115 परसेंट हाइक मिली थी.   

financialexpress

4. C.P. गुरनानी 

टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सीपी गुरनानी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें 2021-22 के फ़ाइनेंशियल ईयर में 63.4 करोड़ रुपए मिले थे, जिसमें उनकी सैलरी, स्टॉक मुआवज़ा लाभ और एक साल की अवधि के लिए रोज़गार के बाद के लाभ शामिल हैं. 

techmahindra

5. राजेश गोपीनाथन

TCS के सीईओ राजेश गोपीनाथन को कंपनी की सालाना फ़ाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक 25.75 करोड़ रुपए मिले थे. इसमें 1.51 करोड़ रुपए की बेस सैलरी, लाभ, 2.25 करोड़ के अनुलाभ और भत्ते और 22 करोड़ का कमीशन शामिल था. 

forbesindia

ये भी पढ़ें: रतन टाटा: वो बिज़नेसमैन जिसने अकेले अपनी काब़िलियत के दम पर टाटा ग्रुप को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया

6. सुरेश नारायण

सुरेश नारायण नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वो 2020 में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले FMCG सीईओ थे और उन्हें 2021 में अपने पे पैकेज में 9 प्रतिशत का उछाल मिला. उन्हें 18.8 करोड़ सैलरी के रूप में मिले, जिसमें 9.24 करोड़ की सैलरी, 5.9 करोड़ के अनुलाभ और PF के 3.37 लाख रुपए शामिल हैं. उन्हें कमीशन और परफॉरमेंस आधारित इंसेंटिव के रूप में 3.32 करोड़ रुपए भी मिले थे. 

fortuneindia

7. संजीव मेहता 

संजीव मेहता हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें पिछले साल 22 करोड़ रुपए की सैलरी मिली थी, जिसमें 3.7 करोड़ की बेस सैलरी, 9.2 करोड़ के भत्ते, 4.3 करोड़ का बोनस और 4.2 करोड़ रुपए के लॉन्ग-टर्म इंसेंटिव व अनुलाभ शामिल हैं. 

businesstoday

ये सीईओ लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में कमाते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन