ये 12 तस्वीरें बताएंगी कि कैसा होता है नॉर्थ कोरिया में आम लोगों का जीवन

Ishi Kanodiya

नॉर्थ कोरिया अक्सर सुर्ख़ियों का हिस्सा बना रहता है. सुप्रीम लीडर, किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया के लोगों पर ऐसी-ऐसी पाबंदियां लगा रखी हैं कि वहां के आम लोग किस तरह अपना जीवन बिताते होंगे इसके बारे में भी लोगों के पास कम जानकारी है. 

फ़ोटोग्राफ़र, Eric Lafforgue ने एक बार नॉर्थ कोरिया का दौरा किया था और उस दौरान उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें खिंची जिनको लेकर वो काफी परेशानी में पड़ सकते थे, दरअसल, इस देश में आपको क्या खींचना है और कैसे रहना है से लेकर सब चीज़ किम जॉन्ग उन द्वारा तय रहता है. आइए, देखते हैं ऐसा क्या सच छिपा है इन तस्वीरों में:

1. सैनिकों की भीड़ के बीच खड़ी एक महिला. वैसे उत्तर कोरिया में सेना की तस्वीर लेने की इज़ाज़त नहीं है.

boredpanda

2. बाल सैनिक स्थानीय खेतों में मदद करता हुआ

boredpanda

3. उत्तर कोरिया में आपका कपड़े पहनने का तरीक़ा बहुत महत्वपूर्ण है.

boredpanda

4. प्योंगयांग का सबवे सिस्टम दुनिया में सबसे गहरा है क्योंकि यह एक बम आश्रय के रूप में भी काम करता है.

boredpanda

5. उत्तर कोरियाई सैनिक

boredpanda

6. यहां लोगों को बड़े ही अनुशासित तरीक़े से रहना होता है.

boredpanda

ये भी पढ़ें: 10 तस्वीरें दुनिया के उस ख़ुफ़िया और ख़तरनाक सीमा की हैं जो उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करती है 

7. बच्चे खेती करते हुए

boredpanda

8. सड़क पर सिगरेट एवं छोटा-मोटा सामान बेचती एक महिला

boredpanda

9. उत्तर कोरियाई लोगों के दैनिक जीवन की तस्वीरें लेना मना है यदि वे अच्छी तरह से तैयार नहीं हैं.

boredpanda

10. हर साल शहर से लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में मदद करने के लिए Pyongyang, उत्तर कोरिया की राजधानी आते हैं.

boredpanda

11. नदी में नहाता आदमी

boredpanda

12. प्योंगयांग के मनसुदे में किम जोंग उन की मूर्ति के नीचे रखी झाड़ू बिल्कुल ग़लत है.  

boredpanda

ये भी पढ़ें: ये 15 तस्वीरें आपको लेकर जाएंगी ख़ुफ़िया देश उत्तर कोरिया के लोगों की ज़िंदगी के क़रीब 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका