प्यार की निशानी ताजमहल को चांद की चांदनी में देखना हर किसी की हसरत होती है. ऐसी तमन्ना रखने वालों के लिए अच्छी ख़बर है. यूपी के पर्यटन विभाग ने ताजमहल के पीछे एक नए व्यू पॉइंट की शुरुआत की है. यहां से चांदनी रात में पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.
यमुना किनारे बने ऐतिहासिक महताब बाग में इस व्यू पॉइंट को बनाया गया है. शुक्रवार को राज्यमंत्री डॉ. गिरीराज सिंह धर्मेश ने इसका उदघाटन किया.
नया ताज व्यू पॉइंट सुबह 7 से रात 10 बजे तक और शाम को 7 से 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. चांदनी रात में ताज के दीदार का समय शाम 7 से 12 बजे तक रहेगा. इसके लिए आपको 20 रुपये का टिकट लेना होगा.
इस नई व्यवस्था पर पर्यटक काफ़ी खुश नज़र आए. एक विदेशी पर्यटक ने कहा- ‘मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं और मैं पहले ताज देख चुका हूं, लेकिन यहां से ताजमहल को देखना मेरे लिए अद्भुत था.’
एक अन्य टूरिस्ट ने कहा- ‘ये पर्यटन के लिहाज़ से बहुत अच्छा है. अगर चांदनी रात में ताज का दीदार करने को मिले तो बहुत से लोगों के लिए उनके सपने के सच होने जैसा होगा.’
अगर आप भी ताजमहल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मेहताब बाग के इस व्यू पॉइंट से इसे देखना मत भूलना.
Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.