कोरोना महामारी ने जब पूरी दुनिया को लॉकडाउन में धकेल दिया था तो जिस ट्रेंड ने इंटरनेट पर धूम मचाया था वो था – Dalgona Coffee. वहां से फ़ूड ट्रेंड्स में जो उछाल आया अब वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में जो नया नाम जुड़ा है वो है Tea Bombs का.
इस ट्रेंड में चाय के नए किस्म को लेकर बात हो रही है जिसे आप सिर्फ़ दो मिनट में बना सकते हैं. Tea Bomb ट्रेंड इससे पहले वायरल हुए ‘Hot Chocolate Bomb’ से निकला है. Tea Bomb दरअसल छोटे-छोटे रंगीन चीनी के गोले होते हैं जिनके अंदर चाय, जड़ी-बूटियां और सुगंधित फूल भरे होते हैं. कुछ Tea Bombs टी बैग्स से भी भरे होते हैं.
आपको बस इन Tea Bombs को कप में रखना है और गर्म पानी डालना है. बस हो गयी चाय तैयार. Tea Bombs में कुछ ख़ास फूलों को ही डाला जाता है. ये कुछ चुनिंदा फ़्लेवर जैसे कैमोमाइल, लैवेंडर, इयर ग्रे, व्हाइट टी या सिंपल ग्रीन या लेमन टी से बनाए जाते हैं.
क्या आप भी इन Tea Bombs से चाय बनाना पसंद करेंगे.