Dalgona Coffee के बाद Foodies लाये हैं Tea Bomb ट्रेंड, जो इंटरनेट पर उड़ा रहा है लोगों के होश

Dhirendra Kumar

कोरोना महामारी ने जब पूरी दुनिया को लॉकडाउन में धकेल दिया था तो जिस ट्रेंड ने इंटरनेट पर धूम मचाया था वो था – Dalgona Coffee. वहां से फ़ूड ट्रेंड्स में जो उछाल आया अब वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में जो नया नाम जुड़ा है वो है Tea Bombs का.

Taste of Home

इस ट्रेंड में चाय के नए किस्म को लेकर बात हो रही है जिसे आप सिर्फ़ दो मिनट में बना सकते हैं. Tea Bomb ट्रेंड इससे पहले वायरल हुए ‘Hot Chocolate Bomb’ से निकला है. Tea Bomb दरअसल छोटे-छोटे रंगीन चीनी के गोले होते हैं जिनके अंदर चाय, जड़ी-बूटियां और सुगंधित फूल भरे होते हैं. कुछ Tea Bombs टी बैग्स से भी भरे होते हैं. 

आपको बस इन Tea Bombs को कप में रखना है और गर्म पानी डालना है. बस हो गयी चाय तैयार. Tea Bombs में कुछ ख़ास फूलों को ही डाला जाता है. ये कुछ चुनिंदा फ़्लेवर जैसे कैमोमाइल, लैवेंडर, इयर ग्रे, व्हाइट टी या सिंपल ग्रीन या लेमन टी से बनाए जाते हैं.   

क्या आप भी इन Tea Bombs से चाय बनाना पसंद करेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका