रहने और घूमने के लिहाज़ से क्यों है न्यूज़ीलैंड सबसे अच्छा देश, इसका जवाब इन 8 पॉइंट्स में है

J P Gupta

अगर देश से बाहर जाने के लिए फ़्लाइट्स चल रही होती मैं पक्का न्यूज़ीलैंड चला जाता. क्यों इसके एक नहीं कई तर्क हैं जिन्हें आपको भी जानना चाहिए.

पहला तो ये वहां पर अब कोई कोरोना वायरस से पीड़ित रोगी नहीं है. जो एक दो केस लॉकडाउन खुलने के बाद सामने आए भी थे वो अब ठीक हो चुके हैं.

gadventures

ये सब हुआ उनके मज़बूत हेल्थ केयर सिस्टम की वजह से. वहां पर हर किसी को लगभग मुफ़्त में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. यहां तक कि जो 2 साल के वीज़ा के साथ वहां किसी काम से गए हैं उन्हें भी. ऐसे लोगों को भी बीमार पड़ने या फिर एक्सिडेंट होने पर मामुली ख़र्च ही उठाना पड़ता है बाकी सारा काम सरकार का है.

johnmason

दूसरा ये कि वहां की शिक्षा प्रणाली बहुत उन्नत है. Organisation For Economic Co-operation And Development(OECD) ने न्यूज़ीलैंड को शिक्षा व्यवस्था के हिसाब से टॉप 32 देशों की लिस्ट में शामिल किया है. यही नहीं एक सर्वे में भी पता चला है कि न्यूज़ीलैंड अपनी जीडीपी का सबसे अधिक पैसा शिक्षा पर ही ख़र्च करता है.

newzealandnow

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड सबसे पहला देश था जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया था. उन्होंने महिलाओं को ये हक़ 1893 में ही दे दिया था. Jacinda Ardern तीसरी महिला हैं जो प्रधानमंत्री के पद पर पहुंची हैं. मतलब लैंगिक समानता में भी ये देश सबसे आगे है.

indiatoday

न्यूज़ीलैंड एक मात्र देश है जहां सत्ता के शीर्ष तीन पदों पर एक ही साल में महिलाएं काबिज़ हो चुकी हैं. ऐसा साल 2006 में हुआ था जब वहां की प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और गवर्नर जनरल के पद महिलाओं के पास था.

yahoo

यहां की जनसंख्या भी बहुत कम है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां रहने वाले कुल जीवों में 5 फ़ीसदी इंसान और बाकी के अन्य जीव हैं. हालांकि, अतीत में इस पर विदेशी ताकतों ने राज किया है मगर फिर भी यहां की जनता के अंदर किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं है. यहां सभी धर्म-संस्कृति के लोग आपस में मिल कर रहते हैं.

wsj

इसके अलावा इस आईलैंड पर ऑस्ट्रेलिया के जैसे ख़तरनाक जीव जैसे ज़हरीली मकड़ी, सांप और जैली फ़िश भी नहीं पाई जाती. मतलब ये पूरी तरह सेफ़ है. ये देश बहुत ही ख़ूबसूरत आइलैंड हैं. कहते हैं कि आप यहां एक दिन में चार तरह के मौसम का अनुभव कर सकते हैं. इस देश की धरती का एक तिहाई हिस्सा नेशनल पार्क के रूप में संरक्षित है. अगर ख़ूबसूरत देशों का कोई ताज़ होता पक्का इसे ही मिलता.

britannica

हां बस आप यहां जाएं तो सूरज से थोड़ा बच के रहना क्योंकि सूर्य की किरणें इस द्वीप पर सीधे पड़ती हैं. इसलिए सन्सक्रीम लगाकर ही घूमने निकलना ठीक होगा. 

newzealand

अब तो पक्का आप भी हमसे सहमत हो गए होंगे कि इस देश से अच्छी जगह तो फ़िलहाल कोई नहीं.
Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका